Categories: Crime

घर का ताला तोड़ हजारों का सामान व नकदी ले उड़े चोर

सरताज खान
गाजियाबाद. लोनी मंगलवार रात डीएलएफ पुलिस चौकी क्षेत्र की अंसार विहार कॉलोनी में अज्ञात चोर एक घर को निशाना बनाते हुए वहा रखे 30 हजार रुपये, जेवरात व अन्य कीमती सामान समेट कर चंपत हो गए। इस दौरान आँख खुल जाने से एक बदमाश को पहचान लेने की बात सामने आई है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद बदमाशों की तलाश में लगी है।
अपने बच्चों समेत अंसार  विहार कॉलोनी में रहने वाली फातिमा बेगम जब घर का ताला लगाकर अपने गांव गई थी और घर पर केवल उसका 13 वर्षीय बेटा शाहरुख था। मंगलवार रात जब वह अकेला घर की छत पर जाकर सो गया था। इसी दौरान रात के लगभग 3 बजे खटपट की आवाज सुनकर उसकी आंख खुल गई। वह जैसे ही नीचे पहुंचा तो देखा घर के दरवाजे पर लगा कुंडा टूटा पड़ा था। जिसके रास्ते घर में चोरी कर जा रहे 5 बदमाशो को देख उसने तुरंत शोर मचाया। मगर जबतक पड़ोस के लोग वहां आ पाते वह फरार हो चुके थे। हालांकि इस दौरान शाहरुख ने एक बदमाश को पहचान लेने की बात कही है जो कॉलोनी का ही रहने वाला बताया जा रहा है। उधर ग्रह स्वामनी ने 30 हजार की नकदी व अन्य कीमती सामान के अलावा चोरी मैं गए अपने आभूषण सोने के न होकर पीतल के बताए हैं।
दूसरी ओर लोगों का यह भी आरोप है कि वह स्वयं भी मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करती है। पुलिस घटना को लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

5 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

6 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

6 hours ago