गाजियाबाद / लोनी सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट में बदलाव से नाराज दलित समाज के लोगों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर सोमवार के दिन देश के विभिन्न नगरों में उन्होंने जो हंगामा काटा उससे लोनी क्षेत्र भी अछूता नहीं रह सका और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। हालांकि गनीमत यह रही कि छुटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो अधिकारियों की कार्यकौशलता के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा संदर्भ को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए।
सुबह लगभग 9 बजे सैकड़ों की तादाद में हाथों में झंडे लेकर लोनी तिराहे पर एकत्रित हुए दलित समाज के लोग वहां देखते ही देखते हजारों की भीड़ में तब्दील हो गए थे। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी जो क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर उतर कर हंगामा काटने लगे थे। जिनके तेवरों को देख दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली थी। यहां तक की सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी थम सा गया था। एससी एसटी एक्ट के बदलाव के विरोध में सड़कों पर उतरे दलितों ने सरकार के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनमें शामिल शरारती तत्वों ने कुछ वाहनों को क्षति भी पहुंचाई। यही कारण था कि कुछ घंटो तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थम सी गई थी। दूसरी ओर प्रदर्शनकारी लोनी के मुख्य बाजार में खुली कुछ दुकानों की ओर भी दौड़े थे जिनके इरादों को भापते हुए वहां भारी पुलिस बल सहित खड़े पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार व उपजिलाधिकारी अमित पाल शर्मा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी अप्रिय घटना को होने से टाल दिया।
कानून परिवर्तन में पुनर्विचार के लिए सौंपे ज्ञापन
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…