Categories: HealthUP

सीएचसी डीघ के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर कार्रवाई की संस्तुति

प्रदीप कुमार दुबे “विक्की”

ज्ञानपुर(भदोही)। चिकित्सकों द्वारा जाली तरीके से मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में एक ही मामले में दो अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करने का मामला प्रकाश में आया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार की जांच में मिली गड़बड़ी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डीघ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

बता दें कि कोईरौना थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किसी मामले को लेकर एक माह पहले जेल भेजा दिया गया था। जेल रवाना होने के पहले पुलिस द्वारा कराए गए मेडिकल रिपोर्ट में प्रभारी चिकित्साधिकारी डीघ द्वारा शरीर में किसी भी प्रकार की चोट नहीं दर्शाया था। तीन दिन बाद उसी व्यक्ति द्वारा मेडिकल कराया गया तो प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा चोट लगने की रिपोर्ट लगाई थी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के पोर्टल पर किया गया। आरोप लगाया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा एक व्यक्ति का दो अलग-अलग मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा एक ही व्यक्ति का अलग-अलग रिपोर्ट तैयार की गई है। कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रेषित की जा चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश सिंह ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डीघ की शिकायत आइजीआरएस पर मिली थी। बयान आदि दर्ज कर जांच की गई थी। कार्रवाई के लिए संस्तुति भी कर दी गई है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago