Categories: International

फिलिस्तीन – आम नागरिको के संहार की हुई कड़ी निंदा

रिंकी तोमर

हिज़्बुल्लाह लेबनान ने ज़ायनी सैनिकों द्वारा फ़िलिस्तीनी जनता के नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि भूमि दिवस के अवसर पर गोलियों की बौछार में फ़िलिस्तीनी जनता ने प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि अभी भी उनकी उमंगें वैसी ही हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके कहा है कि ग़ज़्ज़ा में 30 मार्च को भूमि दिवस के अवसर पर फ़िलीस्तीनी जनता द्वारा निकाली गईं रैलियों पर ज़ायोनी शासन के आदेश से इस्राईली सैनिकों द्वारा बरसाई गईं गोलियों के बावजूद फ़िलिस्तीन की बहादुर जनता ने यह साबित कर दिया कि इस्राईल, साम्राज्यवादी शक्तियों और सऊदी अरब के समर्थन से चाहे जितने भी अत्याचार कर ले लेकिन फ़िलिस्तीनियों की उमंगें आज भी वैसे ही ज़िन्दा हैं और फ़िलीस्तीनी राष्ट्र हमेशा मुसलमानों के पहले क़िब्ले की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार है।

इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज़्बुल्लाह लेबनान ने अपने बयान में यह घोषणा की है कि वह फ़िलीस्तीनी राष्ट्र का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ इस बात का वादा करते हैं कि वे हमेशा फ़िलिस्तीन की पीड़ित मगर बहादुर जनता की अतिक्रमणकारियों के साथ जारी लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

हिज़्बुल्लाह ने शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा में फ़िलीस्तीनी जनता द्वारा निकाली गईं रैलियों को बलिदान का सबसे अच्छा उदाहरण बताया और कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र ने एक बार फिर अपनी जान निछावर करके यह साबित कर दिया कि वे हक़ पर हैं।हिज़्बुल्लाह के बयान में कहा गया है कि ग़ज़्ज़ा में फ़िलीस्तीनियों की महान रैली ने फ़िलीस्तीनी राष्ट्र के दुश्मन और उसके ख़िलाफ़ साज़िश रचने वाले तत्वों और सभी ग़द्दारों को निराश कर दिया।

 

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago