जालौन उरई इंटरनेट के माध्यम से धोखाधड़ी करके मुहाना निवासी आपे के डीलर वीरसिंह राजपूत से 43 लाख रुपये की चपत लगाने वाले नाइजीरियन ठग गोडबिन ओबिना जार्ज को जिला पुलिस की अपराध शाखा ने मुबंई में दबिश देकर दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वीरसिंह को फार्मास्युटिकल कंपनी से भारी मुनाफे के व्यापार के झांसे में उक्त नाइजीरियन ने फांस लिया था। जिसका एक पूरा नेटवर्क है। इसके माध्यम से नाइजीरियन नागरिक गोडबिना ओबिना जार्ज वीरसिंह को यह विश्वास दिलाने में सफल रहा था कि उसकी कंपनी सही है और उसका वास्तविक तौर पर पूरी दुनियां में खासा कारोबार है।
लेकिन अपने खातों में 43 लाख रुपये लगभग की रकम वीरसिंह से स्थानांतरित करा लेने के बाद जब गोडबिना ओबिना जार्ज ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर लिए तब वीरसिंह को अपने साथ हुई ठगी का आभास हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन विदेशियों से जुड़ा होने के कारण इस गिरोह का भंडाफोड़ बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक शिवसागर दीक्षित को ठगी के मुख्य सूत्रधार गोडबिन ओबिना जार्ज की गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा। वे स्वयं मामले में पैनी नजर गड़ाये रहे और अपराध शाखा की टीम को निर्देश देते रहे। अंततोगत्वा जार्ज को गिरफ्तार करके वे असाधारण उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि जार्ज ने बिजनिस पासपोर्ट लेकर भारत में प्रवेश किया था और अपनी बीजा अवधि भी वह पूर्ण कर चुका है। अब उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए तानाबाना बुना गया है। पुलिस अधीक्षक ने शिवसागर दीक्षित और उनकी टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार इस गुडवर्क के लिए दिया। पत्रकार वार्ता में उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी भी उपस्थित रहे।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…