गाजियाबाद / लोनी के ग्राम पाभी सादकपुर में एक समाजसेवी परिवार द्वारा बनवाई जा रही गौशाला सैकड़ों गोवंशों के जीवन का सहारा बनेगी। लगभग 9 हजार वर्ग गज में गौशाला निर्माण का उक्त पुनीत कार्य युद्ध स्तर से जारी है ताकि जल्द से जल्द उसका संचालन शुरू किया जा सके। गर्ग परिवार द्वारा बनवाई जाने वाली गौशाला निर्माण का जिम्मा अपने पूर्वजों से संस्कार पाने वाले अजय गर्ग पुत्र श्री राजेश गर्ग ने स्वयं लिया है। जिसका नाम उनकी स्वर्गीय माता श्रीमती राजरानी गर्ग के नाम से ही होगा
अपनी माता के स्वर्गवास के बाद उनके नाम से गौशाला बनाकर गौ सेवा की इच्छा रखने वाले अजय के परिवार ने गौशाला निर्माण के लिए अपनी करीब 18 हजार वर्ग गज भूमि गौशाला उपयोग के लिए दी है। जिसकी बाउंड्री वॉल कर लगभग आधा भाग गौवंश के लिए खुला छोड़कर शेष पर निर्माण कराना तय किया गया है। जिसके जारी निर्माण कार्य में लगभग 10 से 15 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सैकड़ों गौवंशों का होगा आश्रय गृह
दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से लगभग 1 किलोमीटर अंदर गांव पाभी में निर्माणाधीन उक्त गौशाला में 100 से भी अधिक गौवंश एक साथ रह सकेंगे। जिनके धूप वह बारिश आदि से बचने के अलावा उनके खुले में घूमने की भी वहां पूरी व्यवस्था होगी। साथ ही उनके खाने-पीने आदि की विशेष व्यवस्था के अलावा समय-समय पर आवश्यकतानुसार उनके डॉक्टरी परीक्षण का भी वहां पूरा ध्यान रखने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…