संजय राय
घोसी /मऊ : घोसी नगर के बड़ागाँव स्थित मदरसा हुसैनिया में शनिवार को मदरसे के सालाना इम्तेहान में कामयाब होकर उच्च कक्षा (दरजाते हौज़वी) में पहुचने वाले छात्र व छात्राओं को किताबें बाटी गयीं। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद मेहंदी हुसैनी ने कहा कि इल्म हासिल करें और उस पे अमल करें अपने बुजुर्गों का सम्मान करें अपने से बड़ो को सलाम करें और खूब मेहनत व लगन से पढ़ाई करें अपना और मुल्क का नाम रौशन करें। इस अवसर पे मौलाना मज़ाहिर हुसैन ने भी सब पढ़े और सब बढ़े के नारे पे ज़ोर दिया दिया और छात्रों को इस के बारे में विस्तार से बताया।
मौलाना नसीमुल हसन व मौलाना हसन अब्बास ने भी बच्चो को नसीहतें दी। संचालन मौलाना काज़िम मजहारी ने किया। इस अवसर पर मदरसे के नाज़िम मोबारक हुसैन, प्रधानाचार्य मौलाना अलीरज़ा, मौलाना मो० हसन नजफी, मौलाना फ़ैज़शब्बर, मौलाना मो० मोहम्मद हैदर, मौलना ज़फरहैदर, मास्टर अलीअसग़र, मास्टर शाहिद, मास्टर ग़ुलामहैदर आदि के अलावा मुनिस रज़ा, अली असग़र, अली हैदर, अता अब्बास, आबिस असग़र, मोहम्मद बासित, मो० अब्बास, सबा फ़ातिमा, सकीना बानो, सबीका बानो, शबीना अंजुम, उम्मे लैला, नाजरीन आदि छात्र व छात्राए रही।