रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ :न्यायालय के आदेश एवं कोपागंज थाना क्षेत्र के ढेकवारा गांव निवासिनी रीना भारती पत्नी प्रमोद कुमार भारती ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके चार लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घोसी कोतवाली पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है ।
दर्ज मुकदमे के अनुसार प्रार्थनी रीना भारती पत्नी प्रमोद कुमार भारती से घोसी कोतवाली क्षेत्र के नोनारा जमालपुर निवासी रामप्रताप राम पुत्र रामलखन ने प्रार्थनी के मायके जमालपुर विक्कमपुर आया और कहा कि मेरे दो दोस्त रेलवे में बड़े अधिकारी है जो भर्ती कराते हैं इसके लिए चार लाख लगेंगे ।प्रार्थनी ने एक लाख पचास हजार रुपये दे दिया ।इसके बाद घोसी रोडवेज़ में रामप्रताप राम ने दो लोगों से मुलाकात कराया जिसमें कोतवाली क्षेत्र के मुजार बुज़ुर्ग निवासी समरजीत राजभर पुत्र बुधई राजभर को रेलवे में अधिकारी एवं घोसी के ही मिथिलेश का परिचय रेलवे भर्ती बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में दिलाया।इन दोनों लोगों ने कहा कि आपका काम हो जायेगा ।पैसे लगेंगे जिसके लिए समय समय पर बताया जायेगा ।अलग अलग खाता नम्बरो में विभिन्न तिथियों में चार लाख रुपये लेने के बाद परीक्षा एवं साक्षात्कार के नाम पर हाजीपुर विहार ले गए और वहाँ से धनबाद ले गए जहाँ पर साक्षात्कार हुआ ।साक्षात्कार के समय मिथिलेश भी मौजूद था ।कुछ दिन बाद कूट रचित तरीके से बनाया गया पोस्टिंग ग्रुप डी के इ पीओ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे हाजीपुर का मिला ।आई डी कार्ड भी मिला ।जहा पर 90 दिन कार्य कराया गया ।जिसके एवज में 5200 रुपए खाते में डाल कर बताया गया कि वेतन आ गया है ।इसके बाद घर भेज दिया गया ।कुछ दिन जब पूछने गयी तो गाली गुप्ता देते भगा दिया।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जाँच कर रही है।
_________
घोसी /मऊ :स्थानीय क्षेत्र के दादनपुर अहिरौली स्थित डी एस एस ए महाविद्यालय के बीएससी भाग एक,दो एवं तीन के भौतिक विज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा 9 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से, बीएससी भाग दो एवं तीन के विद्यार्थियों रसायन विज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से एवं बीएससी भाग एक के रसायन विज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से कालेज में होगा ।यह जानकारी प्राचार्य देवेश सिंह ने दिया
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…