Categories: UP

गांव की बेटी की सफलता पर ग्रामीणो द्वारा किया गया बेटी का सम्मान

संजय ठाकुर

मर्यादपुर/मऊ : मंजिले उनको मिलती है, जिनके हौसलो मे जान होती है।लोअर सबऑर्डिनेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर आसीन बिनीता तिवारी के गांव आने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गांव के प्रधान हरिलाल राजभर ने की। दिनेश तिवारी के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते ग्राम प्रधान हरिलाल राजभर ने कहा कि प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं हे। बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारण करे और अभिभावक उनका सहयोग दें। मेहनत करने पर ही सफलता मिलती है। हमें समय को पहचानना आवश्यक है। समय काफी मूल्यवान है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों पर दबाव देने के बजाय बच्चों को प्रोत्साहन दें। तभी वह सफल हो पाएगा।

बिनीता तिवारी ने कहा कि असफलता एक चुनौती है। इसे हमें स्वीकार करना होगा। बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति आरूढ़ होना चाहिए। बच्चों का भविष्य उनके अभिभावक पर निर्भर करता है। अभिभावक एवं शिक्षक बच्चों का सही मार्गदर्शन करें ताकि वह आगे बढ़ सके। ईमानदारी से बच्चे पढ़ें मंजिल अवश्य मिलेगी। दिनेश तिवारी ने कहा कि आज के युवा वर्ग में धैर्य की बेहद कमी है। सबकुछ जल्दी पा लेने की होड़ में ईमानदारी पीछे छूट गयी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह को देखकर बहुत खुशी मिल रही है। यहां के अभिभावकों एवं युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए। सम्मान समारोह को ग्राम प्रधान हरि लाल राजभर, दिनेश तिवारी, साधु शरण यादव, अशोक राजभर, मुन्नी लाल तिवारी, मिथिलेश तिवारी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर विनीता तिवारी को बुके फूलमाला एवं गिफ्ट प्रदान कर उनका सम्मान किया गया ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago