Categories: HealthUP

मध्य विशेष संचारी रोग पखवाड़ा का दीप जला कर हुआ उद्घाटन

संजय ठाकुर

मऊ : 02 अप्रैल से 16 अप्रैल,2018 के मध्य विशेष संचारी रोग पखवाड़ा मनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरूआत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपागंज में दीप जलाकर एम0एल0सी0 देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर संम्बोधित करते हुए देवेन्द्र सिंह द्वारा कहा गया कि कई वर्षाें से पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित जनपद में मस्तिष्क ज्वर का प्रकोप रहा है जिसके कारण बडी सख्या में बच्चे गम्भिर रूप से बीमार/अपंग होते जा रहे हैं सभी प्रयासो के बाद भी बच्चे असमय मृत्यु को प्राप्त हो जातें है। यह बहुत ही दुःख एवं चिन्ता का विषय है इसके लिए आवश्यक है कि इस बिमारी की रोकथाम और उपचार के लिए सुनियोजित रूप से ठोस कदम उठाये जायें।

इस बीमारी का प्रकोप अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच सबसे अधिक रहती है और इस की भयावहता जागरूकता न होने के कारण अधिक होती है। इस बीमारी पर प्रभावी नियन्त्रण तथा जन सामान्य में जागरूकता बढाने के लिए पखवाडे़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जापानी मस्तिष्क बुखार के बचाव हेतु जनपद में टीकाकरण तथा जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्य किया जायेगा। इस बीमारी पर नियन्त्रण रखने के लिए सभी लोग सहयोग दें।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह बिमारी जागरूकता एवं इसके बारे में सही जानकारी तथा साफ-सफाई रहने से दूर किया जा सकता है। अतः सभी लोग इसमें सहयोग प्रदान करे। इस टीकाकरण के लिए 227 टीमें लगायी गयी हैं। जनपद में 11580 बच्चें चिन्हित किये गये हैं। जिसमें 1878 आशा कार्यकत्री रहेंगी, 2511 आगनबाड़ी कार्यकत्री, 260 ए0एन0एम0 लगायी गयी है।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित एम0एल0सी0 देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

23 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

23 hours ago