Categories: UP

तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला संपन्न

संजय ठाकुर

मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के अन्तिम दिन मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, डी0 मनरेगा तेजभान सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रहजनियाॅ की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित लोक कल्याण मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह बताना है कि आप के कल्याण के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या योजनायें चलायी जा रही है इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रधानों को आहवान किया कि स्वच्छता इस सरकार की प्राथमिकता है अतः आप अपना शौचालय अवश्य बनवायें इसमें सरकार द्वारा बारह हजार की सहायता प्रदान की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में एक साल में देश में सबसे पहले और सबसे ज्यादा आवासो का निर्माण कर रिकार्ड बनाया है। मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनता से अपील की कि आप योजनाओ को जाने व उसका फायदा उठायें।

उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी विजश शंकर राय ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है उसका सभी लोग लाभ उठाये। डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह द्वारा विस्तापूर्वक अपनी योजना के बारे में जनकारी प्रदान की गयी। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान अपना-अपना रजिस्टेशन करा लें जिससे जो भी लाभ प्राप्त करना हो उसे प्राप्त कर सके तथा सभी यन्त्र, खाद, बीज सब किसानों के सब्सिडी दी जा रही है।

उक्त अवसर पर पंचायत राज, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, महिला विकास, समाज कल्याण, परिवहन, फायर, सूचना, सिंचाई, नेडा, उद्योग, हथकघा, कौशल विकास मिशन, उद्यान, खाद्य, वन, शिक्षा आदि विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रहजनियां के सभी बच्चो एवं शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर चन्द्रधर राय, सभी ग्राम प्रधान, सहित विभागो के अधिकारी, धन्नंजय सिंह, रमेश यादव, शैलेन्द्र यादव, रामभवन यादव, अवधेष, यशपाल सिंह, बबलू सिंह, विशाल सिंह एवं आम जनता उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

22 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

54 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago