रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :सम्यक समाज सेवा संस्थान, बूढावे (कौतुकपुर), अलीनगर-मऊ द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय डॉ. आम्बेडकर सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता वर्ष-2018 का आयोजन 08 अप्रैल ,दिन-रविवार को पू.मा.वि./बी. आर. सी. घोसी पर संम्पन्न हुआ। जिसमें 40 जूनियर स्तर व 20 माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों प्रतिभाग किया।
संस्थान के संरक्षक शिवचन्द राम पी.ई.एस. ने परीक्षा के निरीक्षण के दौरान बताया जनपद में जूनियर व माध्यमिक स्तर पर होने वाली इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति रूचि पैदा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। तथा दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों में अभी से परीक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कठिन, सामाजिक एवं आर्थिक चुनौतियों का सामना करने योग्य व्यक्तित्व का निर्माण करना है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि यह होने वाली परीक्षा बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। तथा बच्चों को इस योग्य बनाना है कि बच्चे विषम एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी वह अपने धैर्य को बनाये रखे। परीक्षा प्रभारी सुग्रीव प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा को पारदर्शी बनाना होगा तथा सफल परीक्षार्थियों को समुचित प्रोत्साहन दिया जाएगा।
यह परीक्षा जनपद के विभिन्न ब्लॉको पर भी सम्पन्न किया गया गया है। जनपद स्तर और लगभग डेढ़ हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में मुख्य रूप से विश्व दीपक भारती, सुभाष चंद राम, बाबूराम, अमीरुद्दीन अंसारी, नकी अहमद, अनिल मौर्य, राजेश यादव, रामसेवक, मुंशी प्रेमचन्द, डॉ. संजय कुमार, विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रामभवन प्रसाद, मदन प्रसाद, बालकिशुन, वीरेन्द्र, अंगद, भूपेंद्र वीर,फूलचंद आदि शिक्षकों ने उपस्थित रहकर परीक्षा में बढ़चढ़ कर भाग लिया
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…