आदिल अहमद.
लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव को अभी वक्त बाकी है मगर देश में चुनावी माहोल अभी से तैयार होने लगा है. इस क्रम में सभी पार्टिया जहा नये कद्दावर नेताओ को अपने तरफ लाने का प्रयास कर रही है वही पुराने नेताओ को भी पार्टी में सँभालने का प्रयास जारी है. इस बीच भाजपा को एक तगड़ा झटका लगा है और भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व सिचाई राज्य मंत्री मंगल सिंह सैनी के पुत्र अनुराग सैनी ने भाजपा का दामन छोड़ सपा ज्वाइन कर लिया है. राजनैतिक जानकार इसको भाजपा के लिये जहा एक बड़ा नुक्सान मान रहे है वही सपा को एक बड़े फायदे नज़रिये से इस जोइनिंग को देखा जा रहा है.
भाजपा से हुआ मोह भंग
पूर्व भाजपा नेता अनुराग सैनी ने बसपा से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की थी। मगर भाजपा के सत्ता में आने के बाद वे उसमें शामिल हो गए थे। मगर भाजपा से विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने के बाद उनका भाजपा से भी मोह भंग हो गया और आखिरकार उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली।
क्या था कारण दल बदलने का
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जाने-मानें नेता द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ज्वाइन कर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल कुछ दिनों पहले तक भाजपा में रहे पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री स्वर्गीय मंगल सिंह सैनी के पुत्र अनुराग सैनी ने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है। अनुराग सैनी ने नौगावां सादात और अमरोहा विधानसभा से टिकट मांगा था मगर भाजपा ने उन्हें मना कर दिया था। इसके बाद से ही वे भाजपा नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…