Categories: NationalPolitics

योगी सरकार के मंत्री ने ही साधा सरकार पर निशाना.

मुहम्मद कैफ/ अनुपम राज

वाराणसी। भाजपा सरकार की अंतर्कलह अब खुल के सामने आने लगी है. कभी कोई सांसद तो कभी कोई विधायक सरकार पर हमलावर हो रहे है. इस बार प्रदेश सरकार के एक काबीना मंत्री ने सरकार पर निशाना साधा है और यहाँ तक कह दिया है कि मै अमित शाह के पास नहीं जाऊंगा बल्कि वह खुद मेरे पास आयेगे.

वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ना सिर्फ योगी सरकार पर जमकर हमला बोला बल्कि यहां तक कह डाला कि 10 अप्रैल को प्रदेश में कई गंभीर बीमारियों का इलाज करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इंजेक्शन लेकर लखनऊ आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जो भी लोग बीमार हैं, उनको यह दवा दी जाएगी। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर उससे भी असर नहीं होता है तो फिर 2019 में क्या होगा यह बीजेपी जाने।

कुछ अधिकारियो के इशारे पर चल रहे है सीएम

कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी सरकार पर उनके ही पार्टी के विधायक और सांसद के बागी होने के सवाल पर कहा कि आए दिन मीडिया में खबर आ रही है कि बस्ती के सांसद और वहां के विधायक 8 घंटे थाने में धरना दिए, भदोही के विधायक तहसील में 7 घंटे धरना दिए, बलिया के विधायक डीएम के खिलाफ धरना दिए और मुरादाबाद के विधायक ने भी धरना दिया। उन्‍होंने कहा कि कल तक तो मैं ही पार्टी में था बोलता था लेकिन अब क्या कहूं।

राजभर ने कहा कि बलिया के सांसद भी दिल्ली भाग कर गए अपनी व्यथा को लेकर। उन्‍होंने कहा कि कहीं ना कहीं नीचे असंतोष व्याप्त है, जिसकी वजह से हर प्रतिनिधि असंतुष्ट है। उन्‍होंने कहा कि पांच-छह आईएएस मुख्यमंत्री जी को जो समझा रहे हैं, उसी को वह मान रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि जनता के दर्द को उनसे बता रहा है तो वह सुन नहीं रहे हैं।

अमित शाह खुद आयेगे, मै नहीं जाऊंगा.

अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि अब मैं दिल्‍ली नहीं जाने वाला हूं, बल्कि अमित शाह खुद 10 तारीख को लखनऊ आ रहे हैं। मैं पहले ही राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर उनको पूरी व्यथा बता चुका हूं।

यूपी में जातिवाद चरम पर

ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जातिवाद के रोग का इलाज करने आ रहे हैं क्योंकि प्रदेश में जातिवाद चरम पर है। थानों से लेकर तहसील और जिले से लेकर ब्लॉक तक हर जगह जातिवाद देखने को मिल रहा है। जो अच्छा काम करने वाले लोग हैं, उन्‍हें किनारे लगाया जा रहा है।

दलित के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं लोग

वहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दलित एक्ट में बदलाव के फैसले का समर्थन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2 तारीख की घटना की हम निंदा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान में जो व्यवस्था दी उसके अनुसार 119 एमपी दलितों के हित की बात करने चुनाव जीतकर दिल्ली जाते हैं, लेकिन वहां जाकर वह मूकदर्शक बन गए हैं। ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में दलितों की रहनुमाई करने वाले राजनीतिक दलों पर सीधा हमला बोला और कहा कि इनको दिल्ली में दलितों का पक्ष रखना चाहिए था लेकिन यह सब दंगा कराते हैं। 2 अप्रैल के आंदोलन में दर्जनों लोगों की हत्या हुई लेकिन एक भी नेता नहीं मारा गया। आंदोलन करने वालों को कोई ज्ञान नहीं है, वह सिर्फ बड़े नेताओं के बहकावे में आ गए हैं।

मायावती को भी घेरा

वहीं ओमप्रकाश राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर 2007 में जब उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार थी और वह मुख्यमंत्री थीं, तब वह एक अध्यादेश लेकर आई थीं। इसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि हरिजन एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है और उसे रोकने के लिए उन्होंने आदेश दिया था कि सीओ से जांच कराकर ही मुकदमा पंजीकृत किया जाये। अगर कोई फर्जी मुकदमा लिखाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

भासपा के विधायक कैलाशनाथ सोनकर पर क्रॉस वोटिंग और पैसे लेकर वोट बेचने का आरोप लगाने को लेकर सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि क्या पैसा देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने देखा था।

2024 तक भाजपा से एग्रीमेंट

2019 में भाजपा का साथ देने के सवाल पर कैबनिेट मंत्री राजभर ने कहा क‍ि हमारा भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के साथ 2024 तक का एग्रीमेंट हो गया है, हम बीजेपी के साथ ही रहेंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि इसका मतलब यह नहीं है क‍ि हम कुछ गलत हो तो चुप बैठे रहें।

शराबबंदी को लेकर शुरू होगा आंदोलन

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस तरह से बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन मिलकर बिहार में शराब बंदी को सफल बना रहे हैं, वैसे ही यूपी में भाजपा और भासपा मिलकर शराब बंदी लागू कराएंगे। उन्‍होंने बताया क‍ि इसके लिए हम 20 मई से बलिया से बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

16 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

17 hours ago