Categories: NationalPolitics

2019 में प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा – शिवपाल सिंह यादव

आदिल अहमद.

इटावा. सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा है कि भाजपा के शासन से आम जनता परेशान है और 2019 में जनता इसका जवाब देगी और भाजपा का प्रदेश में सूपड़ा साफ़ कर देगी. उन्होंने कहा कि  लोकसभा चुनाव में भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया होजायेगा। उन्होने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन हो जाने से अब वोटों का बिखराव नहीं होगा। जिसके कारण यूपी की हर सीट पर सपा-बसपा गठबंधन विजय हासिल करेगा। उन्होने दावा किया कि उत्तर प्रदेश  मे भाजपा को एक भी सीट नही मिलेगी।

शिवपाल सिंह यादव जिले के कस्बा बसरेहर में एक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आज स्थिति ये है कि हर वर्ग दुखी है, जनता का सम्मान भी सुरक्षित नहीं है, महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जनता के खातों में अभी तक 15 लाख रुपये नहीं आए और हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा भी हवाई साबित हुआ।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि देश के खास उद्योगपति ही देश की अर्थव्यवस्था का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को कटघरे मे रखते हुये  कहा कि इससे घरेलू व्यवसाय सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। छोटे दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

18 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

19 hours ago