Categories: Religion

जाने कैसा होगा आपका आज का दिन – 3 अप्रैल का राशिफल व पञ्चाङ्ग

पंडित रघुनाथ शास्त्री.

मेष-आज जीवनसाथी के साथ अच्छा मेल-जोल रहेगा  सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी। परिवार एवं दांपत्यजीवन में सुख-संतोष का अनुभव करेंगे।

वृष – आज मानसिक बेचैनी से बहुत सी समस्याएं पैदा हो मौज-शौक तथा मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा। तबीयत का ध्यान रखें। दुर्घटना से बचें।

मिथुन –आज मानसिक बेचैनी से बहुत सी समस्याएं पैदा हो सकती । सर्वत्र लाभ ही लाभ है। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। अविवाहित लोगों के विवाह की संभावना है।

कर्क –आज मानहानि न हो इसका ध्यान रखें।सीने में दर्द या अन्य किसी विकार से परेशानी अनुभव कर सकते हैं। परिवार में सदस्यों के साथ उग्र वाद-विवाद हो सकता है। समय से भोजन मिलने में दिक्कत आ सकती।

सिंह –आज आर्थिक लाभ होगा। निर्धारित कार्य पूरे होंगे। भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आ सकते। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। प्रिय व्यक्ति की निकटता से हर्ष होगा।

कन्या – आज चर्चा के दौरान विवाद से बचे। पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव हो सकता है। अनावश्यक खर्च होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है।

तुला –आज साझेदारों के साथ मेल-मिलाप रहेगा। आर्थिक विषयों को अच्छी तरह से हल कर पाएंगे। आपकी कलात्मक और सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठतम रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहेंगे।

वृश्चिक –आज कोर्ट-कचहरी के मामलों में संभलकर कार्य करना उचित रहेगा। मित्रों की तरफ से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ निकटता के पल व्यतीत कर सकेंगे।

धनु-आज स्त्री मित्रों से लाभ तथा प्रवास का आयोजन हो सकता । प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। आर्थिक, सामाजिक और कौटुंबिक दृष्टि से लाभ का दिन कहा जा सकता है।

मकर – आज नौकरी में पदोन्नति होगी।  व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर, परिवार और संतानों के मामले में आनंद और संतोष की भावना अनुभव करेंगे। व्यावसायिक कार्य के सम्बंध में दौड़धूप बढ़ेगी।

कुंभ –आज यात्रा का योग है। काम करने में उत्साह का अभाव रहेगा। ऑफिस में उच्च पदाधिकारियों से बचकर रहें। प्रतिस्पर्धियों के साथ दलीलों में उतरना आज उचित नहीं है।

मीन – आज मौज-शौक के पीछे विशेष खर्च हो सकता। आकस्मिक धन लाभ का योग है। व्यापारी वर्ग के पिछले रुके हुए पैसे मिलेंगे। आज आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक परिश्रम करना पड़ेंगा।

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मंगलवार, अप्रैल ०३, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:१७ सूर्यास्त: १८:४३ हिन्दु सूर्योदय: ०६:२१ हिन्दु सूर्यास्त: १८:३९ चन्द्रोदय: २१:२६ चन्द्रास्त: ०८:१८ सूर्य राशि: मीन चन्द्र राशि: तुला – २५:१०+ तक
सूर्य नक्षत्र: रेवती द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: वसन्त हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: चैत्र – अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् वैशाख – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: तृतीया – १६:४३ तक नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: स्वाती – ०६:२२ तक योग: वज्र – २५:२३+ तक प्रथम करण: विष्टि – १६:४३ तक द्वितीय करण: बव – २९:०२+ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०८:४८ – ०९:३८ वर्ज्य: १२:१४ – १३:५५ २३:१९ – २४:०६+ राहुकाल: १५:३४ – १७:०७ गुलिक काल: १२:३० – १४:०२ यमगण्ड: ०९:२५ – १०:५८ शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:०५ – १२:५४ अमृत काल: २२:१८ – २३:५९

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

2 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago