आईपीएल में रविवार को मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब ने ओपनर केएल राहुल के तूफानी रिकॉर्ड अर्धशतक (16 बॉल पर 51 रन) व करुण नायर (50) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 बॉल शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 के अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है। केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौको और 4 चौको की मदद से 51 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने धमाकेदार शुरुआत की। राहुल पारी के पहले ही ओवर से गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट द्वारा किए पारी के पहले ओवर में एक छक्के और दो चौको की मदद से 14 रन बटोरे। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मोहम्मद शमी द्वारा किए दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया।
अगले ओवर में राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स की सबसे अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा की जमकर धुनाई की और पहली पांच गेंदों पर 24 रन बनाते हुए सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने मिश्रा के ओवर की पहली गेंद पर चौका, फिर दूसरी व तीसरी गेंद पर छक्के, इसके बाद चौथी व पांचवीं गेंद पर चौके जमाकर रिकॉर्ड स्थापित किया।
क्रिस मॉरिस ने चौथे ओवर में मयंक अगरवाल (7) को मिड ऑन पर शमी के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को पहला झटका दिया। फिर युवराज सिंह ने आते ही चौका जमाया। पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने पंजाब को तगड़ा झटका दिया जब उन्होंने राहुल का कैच शमी के हाथों कराया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 गेंदों में 6 चौको और चार चौको की मदद से 51 रन बनाए।
इसके बाद युवराज सिंह (12) ने करुण नायर (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। राहुल तेवटिया ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर युवी का शिकार किया। फिर नायर ने डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े और पंजाब को जीत के करीब ला खड़ा किया।नायर ने 32 गेंदों में पांच चौको और दो छक्को की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसे पूरा करते ही वह क्रिस्चियन की गेंद पर बोल्ट को कैच थमाकर डगआउट लौट गए।
इससे पहले पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेहमान टीम ने कप्तान गौतम गंभीर (55) की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…