Categories: Sports

राहुल के ‘तूफान’ में बह गई ‘गंभीर’ पारी, 6 विकेट से जीता पंजाब

आदिल अहमद

आईपीएल में रविवार को मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब ने ओपनर केएल राहुल के तूफानी रिकॉर्ड अर्धशतक (16 बॉल पर 51 रन) व करुण नायर (50) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 बॉल शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 के अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है। केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौको और 4 चौको की मदद से 51 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने धमाकेदार शुरुआत की। राहुल पारी के पहले ही ओवर से गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट द्वारा किए पारी के पहले ओवर में एक छक्के और दो चौको की मदद से 14 रन बटोरे। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मोहम्मद शमी द्वारा किए दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया।

अगले ओवर में राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स की सबसे अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा की जमकर धुनाई की और पहली पांच गेंदों पर 24 रन बनाते हुए सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने मिश्रा के ओवर की पहली गेंद पर चौका, फिर दूसरी व तीसरी गेंद पर छक्के, इसके बाद चौथी व पांचवीं गेंद पर चौके जमाकर रिकॉर्ड स्थापित किया।

क्रिस मॉरिस ने चौथे ओवर में मयंक अगरवाल (7) को मिड ऑन पर शमी के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को पहला झटका दिया। फिर युवराज सिंह ने आते ही चौका जमाया। पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने पंजाब को तगड़ा झटका दिया जब उन्होंने राहुल का कैच शमी के हाथों कराया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 गेंदों में 6 चौको और चार चौको की मदद से 51 रन बनाए।

इसके बाद युवराज सिंह (12) ने करुण नायर (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। राहुल तेवटिया ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर युवी का शिकार किया। फिर नायर ने डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े और पंजाब को जीत के करीब ला खड़ा किया।नायर ने 32 गेंदों में पांच चौको और दो छक्को की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसे पूरा करते ही वह क्रिस्चियन की गेंद पर बोल्ट को कैच थमाकर डगआउट लौट गए।

इससे पहले पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेहमान टीम ने कप्तान गौतम गंभीर (55) की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

10 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

10 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

11 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

12 hours ago