आदिल अहमद.
उन्नाव – गैंग रेप प्रकरण में विपक्ष अब मुखर होकर सामने आने लगा है. चतुर्दिक इस काण्ड की भर्तसना हो रही है. गैंगरेप और फिर पीडिता के पिता की हत्या पर एसआईटी बना कर प्रकरण की जाँच करवाने के निर्णय की भी आलोचना होनी शुरू हो गई है. एसपी क्राइम की जांच के बाद एसआईटी बनाई गई है जो गैंगरेप और और रेप से पीड़ित के पिता की जेल में हुई हत्या की जांच करेगी पीड़िता के पिता की हत्या के मामले आज डाक्टरो ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है जिसमें डाक्टरों दर्शाया है कि मृतक की बुरी तरह पिटाई होने से आंत फट गई थी जिससे उसकी मौत हो गई है। पिटाई का आरोप भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर पर है जिसको आज क्राइम ब्रांच ने बड़ी मश्क्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अतुल सिंह सेंगर ने गैंगरेप पीड़िता के पिता व चाचा की पेड़ में बांधकर पिटाई की थी जब पीड़िता का पिता रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो माखी थानेदार ने उसको ही जेल भेज दिया था और उसकी वही मौत हो गई थी। इस घटना के लिये गठित एसआईटी औचित्य पर ही विपक्ष हमलावर हो गया है. इस प्रकरण पर बात करते हुवे मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी के प्रतिनिधि एवं युवा बसपा नेता ब्रजेश जायसवाल ने बात करते हुए बताया कि एसआईटी एक राज्य की ही संस्था है जो कि राज्य सरकार यानि भाजपा के दबाव में है और वो भाजपा के पक्ष में ही जांच करेगी मैं इस पर विश्वास नही रखता हूं अगर भाजपा में निष्पक्ष जाँच की बात करती है तो अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई जांच कराये जिस पर पूरा हिंदुस्तान विश्वास करता है। एसआईटी जांच सिर्फ एक ढकोसला है और दिखावा है. अपने विधायक को बचाने के लिए भाजपा ने इस एसआईटी का गठन किया है. ब्रजेश जायसवाल ने भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा कि भाजपा में दम है तो सीबीआई जांच कराकर गैंगरेप पीड़िता को और उसके चाचा और मृतक पिता के साथ इंसाफ करके दिखाये।
ब्रजेश जायसवाल ने आगे कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती रहती है जबकि हकीकत है कि देश में बेटिया अब सुरक्षित नहीं है. भाजपा स्वाति सिंह प्रकरण में नारा दे रही थी कि बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में. अब शायद वह अपना नारा भूल चुकी है. अब शायद उसी सम्मान के रक्षा करने की कसम खाये लोग ही सम्मान को नीलाम कर रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा आज मुस्लिम महिलाओ का हक़ दिलवाने की बात करती है, क्या हिन्दू बहने भाजपा को नहीं दिखाई देती है जो या तो दहेज़ लोभियों द्वारा मार दी गई है या फिर पति द्वारा मायके में छोड़ दी गई है. उन बहनों को भाजपा इन्साफ दिलवाने की बात नहीं करती है अगर करे तो एक नाम मै भी बता दूंगा जिस हिन्दू बहन के पति ने उसको बरसो पहले छोड़ रखा है और आज तक उसका हाल तक पूछने नहीं जाता है.
बृजेश जायसवाल ने कहा कि भाजपा केवल दिखावे के लिये और अपने विधायक को बचाने के लिये इस एसआईटी का गठन कर बैठी है. अगर सच सामने लाना है तो फिर सीबीआई जाँच करवा ले, क्या सीबीआई का उपयोग केवल विपक्ष ने नेताओ को परेशान करने के लिये किया जायेगा.
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…