देवरिया: प्रदेश सरकार का कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने पर जोर है। दिन व रात में गश्त करने के लिए अब एक बार फिर मोटर साइकिल हर जिलों को देने की तैयारी है। एक सप्ताह के अंदर देवरिया पुलिस को कुल 21 अपाची मोटर साइकिल मिलेंगी। जबकि गोरखपुर जोन में कुल 125 मोटरसाइकिल देने का डीजीपी कार्यालय ने फरमान दिया है।
कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस को लगातार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। थानों पर चारपहिया वाहनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही विभाग ने यूपी 100 की मोटरसाइकिल सेवा भी देने की तैयारी की है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी इस सुविधा को शुरू होने में समय लग सकता है। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने हर जनपद में नई-नई मोटरसाइकिल देने का निर्देश दिया है और इसके लिए संबंधित मोटर साइकिल एजेंसी को बजट भी दे दिया गया है। कहा जा रहा है कि एक सप्ताह में हर जिला मुख्यालय को मोटर साइकिल उपलब्ध हो जाएंगी। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देवरिया पुलिस को 21 मोटर साइकिल मिलेंगी। जबकि बहराइच को 15, श्रावस्ती जिले को दो, बलरामपुर 17, बस्ती तीन, सिद्धार्थनगर 18, संतकबीरनगर को दो, गोरखपुर को 18, महाराजगंज को 19, कुशीनगर को दस मोटरसाइकिल मिलेंगी। प्रतिसार निरीक्षक लल्लन यादव ने कहा कि इसके लिए आदेश आ गया है। जल्द ही मोटरसाइकिल मिल जाएगी।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…