कोटद्वार ( उत्तराखंड )।। कोटद्वार में चल रही सेना भर्ती रैली में गुरुवार को पौड़ी की यमकेश्वर, थलीसैंण व पौड़ी ब्लॉकों के युवाओं ने दम दिखाया। 4432 युवाओं में से 749 युवाओं ने निर्धारित समय में दौड़ पूरी कर अगले दौर में प्रवेश किया।
गढ़वाल रायफल्स रेजीमेंट सेंटर के तत्वावधान में कोटद्वार स्थित वीसी गबर सिंह सेना कैंप में चल रही 12 दिवसीय भर्ती रैली के तीसरे दिन पौड़ी जनपद के यमकेश्वर, थलीसैण व पौड़ी ब्लाकों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इन ब्लाकों से 5176 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 4432 युवाओं ने रैली में भाग लिया।
सुबह चार बजे शुरू हुई भर्ती रैली प्रक्रिया में दो-दो सौ के ग्रुप में युवाओं को मैदान तक ले जाया गया। भर्ती निदेशक कर्नल आरएस चाट्ठा ने बताया कि भर्ती रैली में भाग लेने वाले 4432 युवाओं में से 749 युवा ही निर्धारित समय में दौड़ पूरी कर अगले दौर में प्रवेश कर पाए। लखनऊ मुख्यालय के ब्रिगेडियर संजय राय ने सेना भर्ती रैली का जायजा लिया।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…