Categories: SportsUP

बीएचयू हॉस्टल की 300 छात्राओं के लिये आयोजित हुआ ‘सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप’

मुहम्मद कैफ.

वाराणसी. आर०सी० मार्शल आर्ट युवा एकेडमी की राष्ट्रीय सचिव व नेशनल रेफ़री अनिता मौर्या के कुशल नेतृत्व व नारायन जी०, अरुण यादव के सहयोग से बीएचयू कैंपस में युनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली 300 छात्राओं को विगत् 25 मार्च से 7 अप्रैल 2018 तक ‘सेल्फ़ डिफेंस’ की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें छात्राओं को विभिन्न स्थितियों में स्वंय को सुरक्षित रखने की विभिन्न प्रकार की टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को हमलावर को चित करने की कला सिखाई गयी, व कई तकनीक के माध्यम से बीएचयू की छात्राओं को निडर रहने और विपरीत परिस्थितियों में खुद पर और हमलावर पर काबू पाने के गुण में दक्ष बनाया गया। दो सप्ताह के इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में बीएचयू हॉस्टल की छात्राओं नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसी क्रम में आज दिनांक 08 अप्रैल 2018, रविवार को शाम 5:00 बजे बीएचयू के ‘ब्रोचा ग्राऊंड’ में इस ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह रखा गया है। समारोह के दौरान ट्रेनिंग ले चुकी छात्राएं स्वंय को सुरक्षित रखने के तमाम पैतरों का प्रदर्शन करेगीं। इसके अतिरिक्त समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्याक्रम भी पेश किया जायेगा। इस कायक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक राम कृष्ण भारद्वाज द्वारा ‘सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप’ में भाग लेने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरीत किया जायेगा, तथा समारोह में वाराणसी जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की कला सीखनें के महत्व के बारे में बतायेगें।

उक्त समस्त जानकारी आयोजक अनीता मौर्या ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया. उन्होंने बताया कि इस समारोह में दिल्ली के आईडीएसओ के डॉयरेक्टर मास्टर प्रभान शाक्या भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये हॉस्टल की छात्राओं और दर्शकों को ‘ताईकांडों क्योरिगी व पूमसी’ जैसी कलाओं का लाईव प्रदर्शन करके छात्राओं को इन कलाओं की बारीकियां भी सिखायेगें जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, मास्टर प्रभान से छात्राये सेल्फ डिफेंस को लेकर अपने सवालों के जवाब भी पा सकेगी।

pnn24.in

Recent Posts

खुशियों के चन्द पल: लल्लापुरा चौकी इंचार्ज एसआई पंकज पाण्डेय ने मनाया ‘एक दीपावली बच्चो के साथ’

माही अंसारी वाराणसी: किसी फिल्म का एक खुबसूरत नगमा है कि ‘न धर्म का हो…

5 mins ago

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

19 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago