Categories: Politics

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया

मुहम्मद कैफ//फ़िरोज़ अहमद 

वाराणसी. आज वाराणसी के दारानगर स्थित स्वर्णकार समाज धर्मशाला में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वधान मे पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर थे । राजमंदिर के पार्षद अजीत सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल ,संयुक्त आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश, बी एल वर्मा गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शिव शंकर वर्मा, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ,पूर्व विधायक अजय राय ,महापौर प्रत्याशी शालिनी यादव ,अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष एम के राजपूत और स्वर्णकार समाज के संरक्षक मोतीलाल सेठ थे।

स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।तदुपरांत स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। काशी सर्राफा मंडल के गुरुप्रसाद सेठ और मुरलीधर सेठ ने राज्यसभा सांसद राज बब्बर को मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया। स्वागत भाषण गुरुप्रसाद सेठ ने दिया। वही मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि राजब्बर ने पूर्व पार्षद घनश्याम सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अपने गुस्से को दबाना नही, बल्कि दिखाना होगा

अपने उद्बोधन में राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि स्वर्णकार बंधुओं को एक दूसरे के साथ मिलकर अपनी एकता की ताकत दिखानी होगी ,अपने गुस्से को दबाना नहीं बल्कि दिखाना होगा और अपने हक और हिस्से की लड़ाई खुद लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि बहादुर नौजवानों को पार्षद अजीत सिंह से प्रेरणा लेना चाहिए और यह मैं पुरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि अजीत सिंह इस संघ को बांधने के साथ साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

एक मामूली पुलिस वाला भी स्वर्णकार बंधुओं को डरा देता है

उन्होंने कहा कि आपस में आंतरिक खींचतान करें पर जहां समाज की बात आए वहां सब लोग एक साथ खड़े हो जाएं।उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज केवल पैसा कमाने वाला समाज नहीं बल्कि लोगों को खुशियां देने वाला समाज है । वर्तमान समय में स्थिति यह है कि सरकार द्वारा इस समाज का दोहन किया जा रहा है ।एक मामूली पुलिसवाला भी स्वर्णकार बंधुओं को डरा देता है ।हालमार्क के रूप में केंद्र सरकार के द्वारा गरीब कारीगरों को तुगलकी फरमान सुनाया गया है ।जिसका विरोध होना चाहिए।

संस्कृति की बात करने वाले” संस्कृति को खत्म करने का काम कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों को किसी के झंडे में अपना डंडा लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि खुद के डंडे के लिए अपना झंडा तैयार करना होगा। राज्यसभा सांसद ने वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में हो रही खुदाई पर बोलते हुए कहा कि जो संस्कृति की बात करते हैं वही संस्कृति को खत्म करने का काम कर रहे हैं ।बनारस ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पंचकोशी यात्रा का पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व है पर उस यात्रा में आने वाले 250 से 300 मंदिरों को तोड़कर यह सरकार कौन सा नया रूप देना चाहती है यह मेरी समझ से परे है।

जीएसटी के नाम पर 3 गुना वसूला जा रहा है

स्वर्णकार संघ के महामंत्री गोविंद वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार स्वर्णकारों की कोई बात नहीं सुन रही है ।जीएसटी के नाम पर हमसे 3 गुना कर वसूला जा रहा है। हालमार्क से गरीब कारीगरों का शोषण किया जा रहा है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह ढल्ला ने कहा कि स्वर्णकारों को धारा 411 का भय दिखाकर लाखों रुपए की वसूली पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

48 mins ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

21 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

22 hours ago