प्रदीप दूबे बिक्की
महाराजगंज (भदोही)। आज गुरूवार करिब सुबह नौ बजे दिन वाराणसी से इलाहबाद की तरफ जा रही ट्रेलर जब महाराजगंज चौराहे के करीब पहुंची कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही मारूति स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइवर ने मनमानी तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की जिससे स्विफ्ट कार व ट्रेलर की टक्कर हो गयी, ट्रेलर चालक ने अपनी सुझ-बूझ दिखाते हूये तुरंत ट्रेलर का ब्रेक लगा कर ट्रेलर को दूसरे दिशा मे मोड़ दिया। जिससे कार सवार बाल बाल बच गये ।
घटना के बाद कार सवार व ट्रेलर चालक में नोंक-झोंक होने लगा यह देख घिरे-धिरे क्षेत्रिय लोंगों की भीड़ भी जमा हो गयी, दोनो की नोंक-झोंक होते देख पब्लिक ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कार सवार मॉननें को तैयार नही हूऐ। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गलती कार वालों की थी फिर भी वो अपनी गलती माननें को तैयार नही थे।
ट्रेलर चालक को धमका कर 10000 रू मूआवजा मॉगने लगे। तभी महराजगंज की पब्लिक ने कहॉ की सिना जोरी नही लगेगी तुम्हारा जो उचित मूआवजा बनता हो वो लेलो। लेकिन कार सवार लोंगो ने नही माना लोगों को बचा देख सभी लोगों ने ट्रेलर चालक के समझदारी की तारीफ किया लेकिन कार सवार खुद की गलती न मान कर ट्रेलर का मान रहा था। जिसके बाद पब्लिक ने ट्रेलर चालक को ट्रेलर लेकर जाने को कहा और ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर चला गया। जिसके बाद कार सवार लोग पब्लिक से उलझ पड़े, लेकिन पब्लिक का गुस्सा देख कर कार सवार लोग भागने मे ही अपनी भलाई समझे और चलते बने तब जाकर मामला सांत हूअा।
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…