मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र में गत दिनों अचेतावस्था में मिले एक अधेड को अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामें की काररवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान उसके सीने में लगभग दो दर्जन से अधिक गोली के छर्रे पाये गये।
नैनी कोतवाली क्षेत्र में २३मई को एक ५० वर्षीय व्यक्ति अचेतावस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर नगर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय आ रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इस दौरान उसने पुलिस को अपना नाम ज्ञान चन्द्र (५०) मूलचन्द्र निवासी धूमनगंज बताया था। पुलिस ने उसके परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया। जब उसके परिजनों का कोई पता नहीं चला तो रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान उसके सीने में लगभग दो दर्जन से अधिक गोली के छर्रे पाये गये। चिकित्सकों का कहना था कि उक्त व्यक्ति के साथ कभी कोई वारदात हुई होगी। जिसमें उसने सही से इलाज न कराया होगा और छर्रे अन्दर ही रह गये होंगे।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…