Categories: UP

बस से कुचलकर छात्र की मौत, आगजनी व बवाल

मो आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। झूंसी थाना क्षेत्र मेें कसेरूआ गांव के समीप जी.सिंह डिग्री कालेज के सामने सोमवार दोपहर बस से कुचलकर बीएससी के छात्र की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित छात्रों ने चक्का जाम किया और बवाल करते हुए एक बस को आग के हवाले कर दिया।
बवाल की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। बवाल के दौरान आक्रोशित छात्रों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी किया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के पाली बाबूगंज निवासी अनुराग सिंह 20 वर्ष पुत्र विजय शंकर सिंह दो भाई तीन बहनों में छोटा था। अनुराग सिंह वर्तमान में जी.सिंह डिग्री कालेज कसेरूआ में बीएससी का छात्र था। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर परीक्षा देने के लिए बस से डिग्री कालेज के लिए जा रहा था। बस डिग्री कालेज के सामने पहुंचे थी कि पैसो को लेकर अनुराग सिंह व बस कण्डक्टर से विवाद हो गया और बस से कण्डक्टर ने बस से उसे नीचे धकेल दिया, जिससे अनुराग उसी बस के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद चालक व कण्डक्टर वहां भाग निकले। उधर घायल छात्र अनुराग सिंह को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटना से आक्रोशित गुलाब सिंह डिग्री कालेज के छात्रों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया और कई वाहनों को तोड़ दिया। बवाल के दौरान छात्रों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया। हादसे व बवाल की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी फूलपुर कई थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह बवाल को शांत कराया।
झूंसी थाने में बस चालक व कण्डक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश में पुलिस दबिस दे रही है। छात्रों का आरोप है कि कालेज प्रबन्धन छात्रों से स्कूल आने जाने के लिए छात्रों के आवागमन की भी फीस ले रहे है, लेकिन वाहन का संचालन नहीं कर रहे है। उनकी मांग है कि कालेज प्रबन्धन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाय।

aftab farooqui

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

2 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

2 hours ago