Categories: UP

परचून दुकानदार का बेटा बना जेईई पॉलिटेक्निक टॉपर

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2018 में इलाहाबाद के सूरज कुमार ने टॉप किया है। उसे 400 में से 390 अंक प्राप्त हुए। आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के सूरज के पिता सोरांव में एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते हैं। मेधावी सूरज आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जेईई की परीक्षा नहीं दे सका। उसे पक्का भरोसा है कि यदि वो जेईई देता तो उसका चयन हो जाता पर बीटेक की महंगी फीस उसके पिता न दे पाते इसलिए डिप्लोमा करने निकल पड़ा। सूरज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा भोलानाथ रामसुख इंटर मीडिएट कॉलेज सोरांव से 81 फीसद मा‌र्क्स से पास की है। उसे हाईस्कूल में 83 फीसद अंक मिले थे। वह अपने माता पिता के साथ होलागढ़ मोड़ पर रहता है। पिता चिरौंजीलाल केसरवानी की परचून की दुकान से इतनी कमाई नहीं हो पाती कि वह कोई बड़ा खर्च उठा सके। मां कुसुम देवी हाउसवाइफ हैं। सूरज ने कहा कि मैं डिप्लोमा करने के बाद नौकरी करते हुए आगे की पढ़ाई करूंगा। सूरज ने शक्ति कोचिंग से पढ़ाई की थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय शक्ति कोचिंग के दिनेश पांडेय व राहुल पांडेय को दिया है।

शक्ति कोचिंग से 1000 छात्रों का चयन

उत्तर प्रदेश पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कोचिंग से करीब 1000 छात्रों का चयन हुआ है। सूरज कुमार की प्रथम रैंक है। इसके अलावा शिवम सिंह छठवीं, राम सदन 10वीं, अनुराग 12वीं, दिवाकर 14वीं, धीरज कुमार 16वीं, शिवम केसरवानी 18वीं, आशीष कुमार 26वीं, नीरज सिंह 27वीं, स्वान्तज 37वीं, विवेक 38वीं, ब्रजनंदन 42वीं, मेराज 49वीं, नागेंद्र 58वीं, आकाश 59वीं, विकास 77वीं, सचिन 95वीं रैंक हासिल की है। संस्था के निदेशक दिनेश पांडेय, विधि सलाहकार राहुल पांडेय, शिक्षक सुभाष द्विवेदी, एसपी, केपी, अतुल, रिजवान, अमित, विनोद, चंद्रभान आदि ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

48 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

3 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago