Categories: PoliticsUP

मुख्यमंत्री योगी ने देखी निर्माणाधीन फ्लाईओवर की हकीकत

मो आफताब फ़ारूक़ी

कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

इलाहाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इलाहाबाद में थे। उन्होंने वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से हुई मौतों के बाद इलाहाबाद पहुंचकर इलाहाबाद में भी बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की हकीकत को नजदीक से देखा। इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बेहतर ढंग से कार्य कराने को कहा है। निरीक्षण के दौरान श्री योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही पर इंजीनियरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इंजीनियरों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ तमाम अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी। हाईकोर्ट स्थित फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के बाद योगी का काफिला अन्य निर्माणाधीन फ्लाईओवर की तरफ गया। जहां उन्होंने वहां भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद सीएम योगी ने एडीए, नगर निगम के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बैठक की। बैठक में उन्होंने कुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर भी श्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कुंभ की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा सरकिट हाउस में की। सरकिट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को कुंभ की तैयारियों में तल्लीनता से जुट जाने को कहा और चेतावनी दी कि कुंभ की तैयारियों में किसी प्रकार की खामी दिखने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कुंभ को लेकर संगम तट पर हो रही व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि कुंभ हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है, ऐसे में उक्त मेले में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, काबीना मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद विनोद सोनकर, सेतु निगम के एमडी के साथ हाईकोर्ट के पास बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में एडीजी जोन एस एन साबत, आयुक्त डा.आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी सुहास एल.वाई, एसएसपी नितिन तिवारी, सीडीओ सैमुअल पाल एन, महापौर अभिलाषा गुप्ता, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास, एडीएम सिटी अतुल सिंह के अलावा कुंभ मेला से जुड़े तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

8 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago