महिला कैदियों को विधिक सहायता के लिए हुआ शिविर का आयोजन
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। केन्द्रीय कारागार, नैनी में महिला कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला जज एस.के पचैरी के निर्देशन में सचिव इन्द्रजीत सिंह ने देते हुए बताया कि इस दौरान महिला कैदियों को लीगत टीम द्वारा विधिक जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहा कि चाहे वह विचाराधीन कैदी हो या सजायाफ्ता सभी को लीगत सहायता के बारे में जानने का अधिकार है। लीगत टीम के सदस्य देवेश शुक्ला, उमाशंकर चतुर्वेदी तथा अर्पिता चक्रवर्ती ने महिला कैदियों की समस्या का निराकरण कराने के लिए अध्यक्ष तथा सचिव से निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया नफीस, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला, डिप्टी जेलर रंजू शुक्ला, रिसर्च स्काॅलर मधुर भारतीय आदि उपस्थित रहे।