तारिक़ खान
इलाहाबाद : अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा हो गया है। हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी होटल मालिक प्रदीप जायसवाल ने ही अपने दोस्त घनश्याम के माध्यम से दी थी। एसटीएफ वाराणसी ने प्रतापगढ़ से बदमाश शमशाद को गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हो गया। शमशाद ने ही दोनों शूटरों को हायर किया था। एसटीएफ ने एक शूटर भी पकड़ लिया है। दूसरे की तलाश चल रही है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक रामबाग में होटल के पीछे नाले के विवाद से होटल मालिक प्रदीप जायसवाल काफी परेशान था। अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने नगर निगम से लेकर कोर्ट तक शिकायत की थी। पीआईएल भी दाखिल करने वाले थे। प्रदीप ने महेवा में रहने वाले अपने दोस्त घनश्याम वैश्य से अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव को रास्ते से हटाने की बात की। घनश्याम होटल में सामान की सप्लाई भी करता था। उसने झूंसी में रहने वाले अपने दोस्त अंजनी श्रीवास्तव से संपर्क साधा। अंजनी पुराना अपराधी रहा है। उसने प्रतापगढ़ में रहने वाले अपने दोस्त शमशाद को यह काम सौंप दिया। शमशाद ने दो शूटरों विशाल प्रजापति और रईस को हायर किया और उन्हें चोरी की बाइक देकर अधिवक्ता की रेकी कराई गई।
घटना वाले दिन विशाल बाइक पर पीछे बैठा था। उसी ने अधिवक्ता को गोली मारी। एसटीएफ वाराणसी ने शमशाद के साथ शूटर विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से बुधवार देर रात तक प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में पूछताछ होती रही। उधर, घनश्याम और अंजनि की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश दी, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। घनश्याम और अंजनी घटना वाले दिन से ही फरार हैं। एसएसपी नवीन तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले के खुलासे के करीब है। जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर मामले को सामने लाया जाएगा।
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…