अनंत कुशवाहा,
अम्बेडकरनगर. प्रदेश सरकार ने कई योजनाओ को चलाया, महिला सुरक्षा के कई इंतज़ाम पिछली सरकार के समय से चल रहे है. हर सरकार थाने पर महिलाओ की सुरक्षा हेतु और पुलिस के सही व्यवहार हेतु समय समय पर दिशा निर्देश दिया करती है. मगर पुलिस है कि बदलने का नाम ही नहीं ले रही है.
ताज़ा मामला अम्बेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली का है, जहा एक महिला जो मानसिक रूप से बीमार थी उसकी महिला कांस्टेबल ने पिटाई कर दिया. वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे उसको बालो से खीच कर कोतवाली के अन्दर ले जाया गया है. मौके पर मौजूद कई लोगो ने इस मामले को अपनी आँखों से देखा मगर किसी कि क्या मजाल जो मैडम से कुछ कह पाये.
मगर मैडम हम तो सवाल करेगे ? हमको खामोश रहने और चुपचाप देखने की आदत नहीं है. मैडम माना वह महिला मानसिक बिमारी के स्थिति में कुछ अनाप शनाप बोल रही होगी. मैडम वह मानसिक विक्षिप्त है, आप तो समझदार है, ईश्वर की दया से काफी पढ़ी लिखी भी है. फिर आपके अन्दर की इंसानियत कहा गई. किसी बीमार के साथ इस तरह का व्यवहार कहा तक सही है ?
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…