Categories: Crime

बाल मजदूरी के लिये जा रहे बच्चों को कराया पुलिस ने अवमुक्त

सुदेश कुमार

बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सभाराज द्वारा अवैध कार्य व अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शबीन्द्र सिंह , व  क्षेत्राधिकारी  बी.पी.सिह  के निर्देशन में थानाध्यक्ष  ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम को आज दिनांक 19.05.2018 को रात्रि गस्त भ्रमण के दौरान अकिला पुर गांव के पास भट्ठे के पास बलवापुर की तरफ से एक पिकप सफेद रंग की नई जिसके डाले मे कुछ व्यक्ति बैठे थे उक्त वाहन को रोक कर चेक किया वाहन के डाले के अन्दर कुछ सवारी बैठी थी जिसमे एक बालक 1. प्रदीप पुत्र राम गुलाम उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बसावनबेली थाना खैरीघाट जिला बहराइच 2. लवकुश पुत्र भग्गन निवासी ग्राम मांझा थाना खैरीघाट जिला बहराइच उम्र करीब 10 वर्ष 3. श्यमू पुत्र तीरथ उम्र करीब 8 वर्ष निवासी उपरोक्त बैठे थे जिनसे पूछा गया तो बताया कि ठेकेदार सावन पुत्र पराग निवासी केवल पुर थाना खैरीघाट द्वारा हम लोगो को ईट भट्ठा करनैल गंज गोण्डा पर मजदूरी के लिये ले जा रहे थे डाले मे बैठे अन्य व्यक्तियो से पूछा गया तो उक्त लोगो ने बताया कि हम सभी लोग ठेकेदार सावन के ठेके पर कार्य करने करनैल गंज गोण्डा जा रहे है । और ठेकेदार हम लोगो को छोड़कर इधर उधर हो गया है । उक्त तीनो बच्चे अवयस्क है जिसके सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन -1098 पर सम्पर्क किया गया । उक्त बालको को बाल मजदूरी हेतु ले जाया जा रहा था जिन्हे अवमुक्त कराकर चाइल्ड हेल्प लाइन को नियमानुसार सुपुर्द किया गया । बालको के परिजनो को सूचना दी  गयी ।

बरामदगी 03 नाबालिक बच्चेः-
1. प्रदीप पुत्र राम गुलाम उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बसावनबेली थाना खैरीघाट जिला बहराइच
2. लवकुश पुत्र भग्गन निवासी ग्राम मांझा थाना खैरीघाट जिला बहराइच उम्र करीब 10 वर्ष
3. श्यमू पुत्र तीरथ उम्र करीब 8 वर्ष निवासी उपरोक्त

बरामद करने वाली टीम का विवरणः-
थानाध्याक्ष ब्रह्मानन्द सिंह थाना रामगांव बहराइच
1.उ0नि0   शैलेन्द्र कुमार थाना रामगांव बहराइच
2.का0  सुरेन्द्र कुमार मौर्य  थाना रामगाव बहराइच
का0  रोशन प्रसाद थाना रामगांव बहराइच
3.का0  इन्द्र कुमार झा थाना रामगांव बहराइच
का0 यशवन्त कुमार थाना रामगांव बहराइच
4.का0 अरुण प्रताप सिंह थाना रामगांव बहराइच

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

46 mins ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

21 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

22 hours ago