दानिश अफगानी
बलिया तहसील बिल्थरारोड में ब्लॉक सियर के खण्ड विकास अधिकारी आँख कान सायद बन्द कर रखा हैं। या नर्सरी के बच्चों की तरह डॉट सुनना अपने आला अधिकारियों से आदत सी हो गई हैं। क्यूंकि भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है।पूर्व में भी कई गांव में खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से बड़े बड़े योजनाओ को पलीता लगा रखा ।क्यो ना लगाए आदत सी जो हैं।भैया जी के साशन भैया जी के लोग बहन जी के साशन में बहन जी के लोग अब बाबा के साशन मे बाबा के लोग और अगर मूल निवास गोरखपुर, देवरिया, सलेमपुर, भागलपुर, हो तो सोने पर सोहागा। मामला रामपुर चंदेला का है।आवास तो ऐसे दीया गया हैं।जैसे रामपुर के कुछ लोगो का ब्लॉक में दादा गिरी या गांव के भाषा मे बपौती बना रखा हैं। जैसे पारस पुत्र चन्द्रिका को सन 2012-2013 में व पारस की पत्नी मुनिया को सन 2016-2017 में इस प्रकार दो दर्जन से अधिक आवास देने का खेल सन 2012 से शुरू हुआ व सन 2017 तक जारी रहा। शिकायत करता को पहले तो जान से मारने की धमकियां मिलती रही।जब डरा नही तो प्रलोभन का सहारा लिया जा रहा हैं।आप लोग ये समझ रहे कि सिर्फ कर्नाटक में ही सरकार बनाने के लिए प्रलोभन शब्द का प्रयोग हो रहा तो ये आप की अपनी सोच ।इसी प्रकार रामपुर चंदेला के बाद शेखपुर ,शाहपुर अफ़ग़ान जैसे गांव का भी यही हाल है। और सारा खिचड़ी खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से किया जाता हैं।शाहपुर अफगान में तो रिकवरी पिछले 3 साल से खण्ड विकास अधिकारी करा रहे और अभी तक तिनका भी नही हिला पाये ।अब रामपुर चंदेला का नंबर आगया।सचिव प्रशांत कुमार यादव ने भी खूब मलाई काटा था जिस प्रकार चौथी राम ने काटा था।अब साक्ष्य सहित कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।अब देखना है कि गाज किस पर गिरती हैं।शिकायत कर्ता पर या मलाई काटे हुए लोगो पर ।pnn24 से दानिश अफगानी
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…