अंजनी रॉय/ उमेश गुप्ता
बलिया – रसड़ा नगरा मार्ग के सोनापाली गांव की चट्टी पर स्थित एसबीआई जनसेवा केंद्र पर गुरुवार को दोपहर तीन असलहा धारी बदमाशो ने बैंक को लूटने का प्रयास किया।किन्तु फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के विरोध के चलते फ़्रेंचाइजी लूटने में असफल रहे।ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ कर दो असलहा व कारतूस के साथ पकड़ कर नगरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया।पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ थाने लाकर कर रही है। थाना क्षेत्र के सोनापाली चट्टी पर एसबीआई जनसेवा केंद्र कोदई की फ्रेंचाइजी है।फ्रेंचाइजी संचालक ग्राहकों को निपटा रहे थे।इसीबीच तीन युवक फ्रेंचाइजी में घुसकर बैठ गए।फ्रेंचाइजी में जब भीड़ कम हुई तो तीनों युवक फ्रेंचाइजी संचालक लाल बहादुर सिंह के पास गए और असलहा सटाकर पैसा लूटने का प्रयास किया।
फ़्रेंचाइजी संचालक द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने असलहे से फायर कर दिया।गोली मिस कर गई।फ्रेंचाइजी कर्मचारी व ग्रामीण बदमाशो से भिड़ गए, जिससे बदमाश भागने पर मजबूर हो गए।बदमाशो के भागते वक्त एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने दो तमंचा व पकड़े गए बदमाश को थाने लेकर आई तथा उससे पूछताछ कर रही है।फ्रेंचाइजी संचालक के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास व छिनैती का मुकदमा कायम कर ली है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…