Categories: NationalUP

दूसरे दिन भी प्रशासन की सीलिंग कार्रवाई बदस्तूर जारी

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी एनजीटी के बंदी के सख्त आदेश के बावजूद चल रहीं डाइंग फैक्ट्रियों और उनके द्वारा छोड़े गए प्रदूषित पानी को लेकर गुरुवार को अधिकारियों ने अप्रैल पार्क पहुंचकर सीलिंग शुरू कर दी। शाम पांच बजे तक दस फैक्ट्रियां सील कर दी गई थीं।

गौरतलब है कि बुधवार को सीलिंग शुरू होते ही डाइंग फैक्ट्री के संचालकों ने गुरुवार सुबह 9 बजे तक का समय मांगा था। यह अलग बात है कि उन्होंने फैक्ट्रियां चालू रखीं। नतीजतन गुरुवार सुबह अप्रैल पार्क की डाइंग फैक्ट्रियों से निकले दूषित पानी ने अगरौला गांव समेत आस-पास के मोहल्लों को डुबो दिया।विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम के साथ एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह दोपहर करीब 2 बजे मौके पर पहुंच गए और सीलिंग की कार्रवाई शुरू कराई। एसडीएम के निर्देश पर न्यायिक तहसीलदार उषा सिंह, प्रदूषण विभाग, बिजली विभाग, यूपीएसआईडीसी व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 फैक्ट्रियां सील कर दीं।

सील फैक्ट्रियों में तिवारी फेबरेशन, नेशनल इंट्रस्टीज, बीके प्रोसेस, रोवेस्ट इन्फ्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड, नंदी इटंरप्राइजेज, स्पेक्ट्रम डाई स्टूडियो, सुप्रीम इंटस्ट्रीज, एमएस ट्रेडिंग, आरआर इंपेक्स व लक्ष्मी प्रोसेर्स आदि शामिल हैं। इन सभी फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए। न्यायिक तहसीलदार उषा सिंह के मुताबिक एनजीटी के आदेश के अनुपालन के तहत कार्रवाई की जा रही है। सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।एक फैक्ट्री के कर्मचारी ने पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि सभी फैक्ट्रियां चल रही हैं। सबसे ज्यादा कमल मोगा फैक्ट्री चल रही है। यह बड़ा प्लांट है, जो रात दिन चलता है। सबसे ज्यादा पानी इसी फैक्ट्री से बहाया जा रहा है।

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago