Categories: Politics

मोदी सरकार ने 4 साल में जो कर दिखाया वह 40 साल में भी नही हुआ था – मनोज सिन्हा

विकास राय

ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर नगर पंचायत सभागार में गुरूवार को भाजपा दिलदारनगर और भदौरा मंडल के बूथ प्रमुखों की हुई बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय संचार राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी से लगायत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो कार्य 4 वर्षों में कर दिखाया है वह 40 साल में नहीं हुआ था। अब समय आ गया है कि बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी सहित कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार के इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उनके द्वारा उपजाए जाने वाले सभी फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि केवल भू-स्वामित्व धारी किसानों को ही किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा बैंकों से मिलती थी। किंतु सरकार ने अधिया बटाई खेती करने वालों तथा पेशगी पर खेती करने वाले किसानों के लिए भी निर्धारित समय सीमा तक किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने की मुहीम शुरू कर दिया है। मत्स्य पालको को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर मत्स्य पालको को काफी राहत पहुंचाने का कार्य केंद्र सरकार ने किया है। केन्‍द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि और राज्यों में सरकार बनाने में सक्षम पाकर केंद्र से लगायत विभिन्न राज्यों में भाजपा के ग्राफ को बढ़ते हुए देखकर पार्टी को घेरने के लिए नागनाथ, सांपनाथ, गोजर, बिच्छू, नेवला सभी एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं, ताकि मोदी जी को घेरा जा सके। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से लगकर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। अब गाजीपुर के लोग भी हवा में सफर करके दिल्ली तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए लगभग 20 छोटे-बड़े शहरों में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है।

केन्‍द्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा ने घोषणा किया कि 14 नवंबर 2019 तक गाजीपुर रेल कम रोड ब्रिज चालू हो जाएगा। जिले में शिक्षा की बेहतर दशा और दिशा देने के लिए जिले के 100 प्राथमिक विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, वही 10 इंटर कॉलेज को ई -एजुकेशन से जोड़ा जाएगा। जिले के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, हर गांव में वाई फाई हॉटस्पॉट लगेगा। क्योंकि हमारा यह लक्ष्य है कि जिले के हर घर में इंटरनेट पहुंच सके। साथ ही आगामी 27 मई को गतिशील गाजीपुर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारियों से आह्वान किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अनिल यादव, महामंत्री ओम प्रकाश राय, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, भदौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर अंजनी पांडेय, दीपक गुप्ता, दीपक पासवान, सुरेश कश्यप, दिलीप जायसवाल के अलावा भारी संख्या में बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा दिलदारनगर मंडल अध्यक्ष पंकज राय तथा संचालन भक्ति सिंह कुशवाहा ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

42 mins ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

57 mins ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

1 hour ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

3 hours ago