यमन के एक सैन्य सूत्र का कहना है कि सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने सादा प्रांत के क्षेत्र अतीस पर बमबारी की जिसके दौरान एक यमनी नागरिक शहीद हो गया। उक्त सैन्य सूत्र का कहना है कि सऊदी अरब और उसके घटक देशों के युद्धक विमानों ने सादा प्रांत के ही शहर राज़िख़ के क्षेत्र अलअज़हूर, तख़ीया, जामला, बाक़म और मजज़ा पर चार बार बमबारी की।
समाचारों में कहा गया है कि सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने राजधानी सनआ के क्षेत्रों बेलादुर्रूस और बनी मतर पर एक बार हमना किया। यमन का दक्षिणी पश्चिमी प्रांत तइज़ भी सऊदी हमलों से सुरक्षित नहीं रहा। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक बार फिर अलहुदैदा शहर पर त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के सेनिकों के क़ब्ज़े से पैदा होने वाले मानवीय संकट की ओर से सचेत किया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दूजारिक ने यमन के तटवर्ती शहर अलहुदैदा की ताज़ा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ अलहुदैदा शहर में अपातकालीन स्थिति के पैदा होने के ख़तरों का मुक़ाबलपा करने के लिए रोडमैप तैयार कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अलहुदैदा के परिवेष्ट का शिकार लोग और शरणार्थियों के लिए खाद्य पदार्थ और मूलभूत आवश्यकता की चीज़ें भेजने का प्रयास किया जा रहा है कि युद्ध में तेज़ी आने से शरणार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…