आदिल अहमद
लखनऊ। शामली के कैराना लोकसभा तथा बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में आज दो सौ से अधिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के मामले सामने आए। इसको लेकर लखनऊ में आज सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है। उधर कैराना में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भी ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है।
कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बडी संख्या में खराब ईवीएम मशीन को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश मंत्री संजय राय के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर तत्काल खराब ईवीएम मशीन बदलने तथा जिन बूथों पर मतदान बाधित हुआ है वहां फिर से मतदान की मांग की हैं। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मतदान केन्द्रों की सूची भी संलग्न की है।
कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी आज लखनऊ में मुख्य चुनाव अधिकार एल वेंकटेश्वर लू से मिले। उनसे भेंट के दौरान ही भाजपा के पदाधिकारियों ने उनको ज्ञापन भी सौंपा है। माना जा रहा है कि भाजपा ने इस गड़बड़ी की जांच कराने के साथ ही प्रभावित जगहों पर पुनर्मतदान की मांग भी रखी है।
उधर शामली में कैराना से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृगांका सिंह भी बड़ी संख्या में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने मशीनों में जानबूझकर गड़बड़ी की आशंका भी जताई है। इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह की कैराना कल्याण चौपाल पर शाम को चार बजे प्रेस वार्ता भी है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…