Categories: CrimeUP

पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी का हुआ आगाज़

फरूख हुस्सैन

पलिया कला लखीमपुर खीरी।शहर के रामलीला मैदान में गत वर्षों की भाँति लगी पंडित दीन दयाल उपाध्याय बाल विकास प्रदर्शनी का  उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों को एक ही मैदान में खेलने के साथ ही शिक्षा प्रद शैक्षिक, मनोरंजन, छोटे-बडे झूले,तरण-ताल ,खिलौनों की सजी दुकानें,तथा महिलाओं के लिये घर गृहस्थी के सामान के साथ ही सौन्दर्य वर्धक सामग्री का विशाल बाजार एक ही आँगन में उपलब्ध हैं  इसके चलते बच्चों के साथ उनकी माताये भी बरेली और लखनऊ का मजा कम खर्च मे पलिया के रामलीला मैदान में उठा सकती है।

क्योंकि यहाँ बच्चों के लिए आधुनिक तरण-ताल,फ्लाई ओवर तथा अपने डाउन कई तरह के आधुनिक झूलो की कड़ी के साथ खन्ना की मशहूर साफ्टी,  बच्चों से लेकर बडो के लेडिज व जेन्स फैन्सी कपडो की विशाल मार्केट, लकड़ी व धातुओ के बर्तनों का अनूठा संग्रह, बच्चों की गतिविधियों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक व आधुनिक खिलौनों  का अद्भुत बाजार,सौन्दर्य वर्धक सामग्री का विशाल बाजार सहित तमाम खाने-पीने के स्टाल तथा ज्ञान वर्धक पुस्तकों की दुकानें अनायास ही रुकने को दिवस कर देती है।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्याम आन्नद, व्यापार मंडल के महामंत्री व वकील अमित महाजन, सभासद बडे गुप्ता,रोटरी क्लब के विजय महेन्द्रा,समाज से वी रवी गुप्ता,पंडित गोविन्द माधव मिश्र,बसपा नेता महबूब अहमद,सहित नगर व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों तथा मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी संचालक समाज सेवी कृष्णकुमार “गोपी” ने मुख्य अतिथि श्री यादव को स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया और सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago