Categories: Crime

मारपीट व फायरिंग मामले में 05 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, बोलोरो वाहन सहित दो अदद तमंचा व कारतूस बरामद

संजय ठाकुर

मऊ। कल दिनांक 17.05.18 सायंकाल थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत अदरी मोड़ के पास बस मालिक जगदीश यादव को बोलोरो (यूपी 54 यू 4142) सवार आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी-डण्डे व राड से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया तथा ग्रामीणों को आता देख हवाई फायर कर भाग रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में बदमाशों को पकड़ने हेतु पूरे जनपद में नाकाबंदी चेकिंग के दौरान थाना कोपागंज पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आ0 कमलेश कुमार सिंह, आ0 जंगबहादुर, आ0 सचिन, आ0 रामअजोर व आ0 कमलेश कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त बोलोरो वाहन का हार्ड चेज करते हुये पूराघाट पुल के पास पकड़ लिया गया तथा वाहन पर सवार 05 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से बोलोरो वाहन (यूपी 54 यू 4142), दो अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 174,175/18 धारा 147,148,149,323,504,506,307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. पंकज सिंह पुत्र हंसनाथ सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ।
2. विपुल सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी मील रोड परदहां थाना कोतवाली।
3. अदित्य सिंह पुत्र आसनरायण सिंह निवासी रणवीरपुर थाना सरायलखंसी।
4. बिट्टू उर्फ अभय कुमार सिंह पुत्र जयजय सिंह निवासी उभापुर थाना सरायलखंसी।
5. राहुल सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी भवनाथ पुर थाना सरायलखंसी मऊ।

बरामदगी-
1. एक अदद बोलोरो वाहन (यूपी 54 यू 4142)।
2. 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस।

मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago