Categories: Crime

ब्लॉक के नगवा गांव में 12 लाख 62 हजार का सबसे बड़ा घोटाला पकड़ा गया

यशपाल सिंह 

मऊ : सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद ग्राम पंचायतों में अनियमितता पर लगाम नहीं लग रही है। हालांकि विकास विभाग के अधिकारी व प्रशासन शुचिता के दावे तो आए दिन करता हैं परंतु प्रशासन आंख मूंद कर मौन सहमति देता है। इसी का नतीजा रहा रतनपुरा ब्लाक के नगवां गांव का मामला। जहां ग्राम पंचायत मनरेगा, राज्यवित्त व 14वें वित्त में अनियमितता दर अनियमितता की गई। गांव के परमात्मानंद ¨सह की शिकायत पर डीसी मनरेगा व एई डीआरडीए ने जांच की तो 12.62 लाख रुपए का गोल माल पकड़ा है

रतनपुरा विकास खंड के नगवां ग्राम पंचायत में घोटाले का आरोप लगाते हुए परमात्मानंद ¨सह सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की। बहुत दिन तक प्रशासन इस मामले को लटकाता रहा परंतु इसी बीच यह मामला प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के दरबार में पहुंचा तो प्रभारी मंत्री ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीसी मनरेगा तेजभान ¨सह व एई डीआरडीए की जांच समिति बनी। जब जांच कमेटी मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि मनरेगा के तहत व्यक्तिगत पोखरी के खोदाई के नाम पर लाखों डकारे गए हैं। इसी तरह इंटरला¨कग में मानक के अनुरूप कार्य न होना, नाला खोदाई में अनियमितता व खडंजा मरम्मत में भी धांधली पाई गई। इस पर जांच समिति ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसमें ग्राम प्रधान, गांव के सेक्रेटरी व तकनीकी सहायक से 12.62 लाख की वसूली की जाएगी

pnn24.in

Recent Posts

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 mins ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago