कमलेश कुमार
अदरी/मऊ : कोपागंज विकास खण्ड के इंदारा वनसप्ती मुहम्मदपुर ग्राम सभा में श्री माँ वनसप्ती देवी मन्दिर के प्रागंण में आयोजित श्री रूद्रचण्डी महायज्ञ की भव्य कलश यात्र बुधवार को निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में पीले वस्त्र में 551 कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। इनके आगे वाराणसी से पधारे आचार्य आंजनेय द्विवेदी ने माथे पर कलश लेकर चल रहे थे।
कलश यात्रा वनसप्ती देवी मन्दिर से इंदारा गांव, मुहम्मदपुर होते हुए शारदा सहायक नहर पर से अपने निजि वाहनों से सवार होकर सरयू नदी दोहरीघाट पहुचे। वहां से शुद्ध गंगा जल लेकर पुनः वाहनों पर सवार होकर घोसी, कोपागंज, कसारा होते हुए पुनः यज्ञशाला पहंची। वहां पर यज्ञ एवं पंचाग पूजन हुआ। उसके बाद मण्डप में प्रवेश किया गया। कलश यात्रा के दौरान गांवों में श्रद्धालु महिलएं व युवतियां हजारों की संख्या में माथे पर कलश लेकर व जय माता दी की पट्टी बांधकर चल रही थी। इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा माहौल धर्म व आस्था से सराबोर हो गया। कलश यात्रा जिस भी गांवों से गुजरी, सडक किनारे खडे लोगों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस दौरान समस्त ग्रामवासी निरंजन सिंह, रामसरिख सिंह, सुनील सिंह राणा, लालमुनी राजभर, उदय भान सिंह, शौरभ सिंह शिब्बू, धर्मेन्द्र राजभर, रामप्यारे राजभर समस्त ग्रामवासी आदि लोग रहे।
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…