भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह के पक्ष मे चुनाव प्रचार मे जनसभा को सम्बोधित करने अाये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने कहा कि उपचुनाव मे केराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतो से चुनाव जीतेंगे।गुरुवार अपराह्न तीन बजकर 55 मिनट पर अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलम्ब से हेलिकॉप्टर द्वारा खालसा इन्टर कालेज के मेदान मे पहुँने पर भाजपा नेताओं कुंवर राणा प्रताप,राजा इन्द्रजीत सिंह,पूर्व चेयरमैन उमेश कर्णवाल,जिला सहकारी बेंक चेयरमैन चोधरी दिनेश कुमार,पूर्व मंत्री महावीर सिंह,पूर्व मंत्री ओमवती देवी,प्रेमचन्द छाछर अादि ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व मे देश ओर प्रदेश विकास की राह पर चल रहा है।प्रदेश मे गुन्डे बदमाश भू माफिया जेल की सलाखो के पीछे पडे हैं या प्रदेश छोडकर भाग गये हैं।योगी अादित्यनाथ ने कहा कि स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र सिंह चोहान ने पार्टी हित ओर क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किये थे वह हमेशा याद रखे जायेंगे।उनको बिजनौर व क्षेत्र के विकास की बहुत चिंता लगी रहती थी।इसी विकास की चिंता को लेकर वह इन्वेस्टर समिट मे भाग लेने लखनऊ जाते समय सडक दुर्घटना का शिकार होगये थे।उनके द्वारा अधूरे पडे क्षेत्र के विकास कार्यो तथा उनके सपनो को साकार करने के लिए उनकी पत्नि अवनी सिंह को भारी मतो से जीता कर विधानसभा भेजना ही स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह चोहान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।लोकेन्द्र सिंह बिजनौर के गरीब मजदूर किसान ओर मजलूमो की अावाज थे।
उन्होंने सपा की पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार मे गुन्डो माफियाओ का राज था।जाति धर्म देख़ कर सरकार के नुमाइंदे काम करते थे।उन्होंने समाज को बाटने का काम किया था।उनके पांच साल के कार्यकाल मे चार सो से अधिक दंगे हुए निर्दोष लोगो पर झूटे मुकदमे लिखे जाते थे।जबकि हमारी चोदह माह की सरकार मे एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं भडका जब हमने प्रदेश मे सरकार का कामकाज संभाला था सरकारी खजाना खाली था कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी सरकार के पास बजट नहीं था।लेकिन अाज प्रदेश मे चारों ओर विकास की गंगा बह रही है।भाजपा सरकार ने बिजनौर के 69543 किसानों का 559 करोड़ रुपये गन्ने का बोाया भुगतान कराया जा चुका है।पिछली सरकारों मे किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलता था जिसके कारण किसान खुदकुशी के लिए मजबूर होता था।भाजपा सरकार की ओर से प्रदेश मे 1लाख 22 हज़ार पुलिस भर्ती तथा 1लाख 37 हज़ार शिक्षको की भर्ती की प्रक्रिया अारम्भ कर दी गयी है।शिक्षा मित्रों के विषय मे भी कहा कि जिन्होंने टेट परिक्षा पास कर ली है उन्हें अवसर दिया जायेगा।एनएच 74 पर जिन किसानों की भूमि अा रही है उनको उसका पूरा मुअावजा दया जायेगा।जनसभा को सम्बोधित करने वालो मे पंचायती राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह चोधरी,राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख,राज्यमंत्री भूपेन्द्र तिवारी,राज्यमंत्री गुलाबो देवी,सांसद डा०यशवंत सिंह,सांसद ठाकुर सर्वेश कुमार,एमएलसी अशोक कटारिया,एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त,विधायक ओम कुमार,विधायक कमलेश सेनी,विधायक राजीव तरारा,अादि
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…