Categories: Politics

नूरपुर उपचुनाव – सपा की पेशानी पर नज़र आ रहा परेशानी का बल

अज़ीम कुरैशी।

नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव सपा और भाजपा के अलावा 8 प्रत्याशी और मैदान में उतरे हुए हैं जिनमें 4 प्रत्याशी निर्दलीय हैं और 4 प्रत्याशी छोटे दलों से हैं सभी प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं किसी प्रत्याशी के चुनाव मैदान से नाम वापस नहीं लेने से चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होती जा रही है पर्चा भरने वाले सभी 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे चुनाव में सपा के प्रत्याशी नईमुल हसन व भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह का यह छोटे दल के प्रत्याशी वह निर्दलीय खेल बिगाड़ सकते हैं।

चुनाव में वोटों को अपने पाले में लाने के लिए उन प्रत्याशियों ने बिसात बिछाने शुरु कर दी है नूरपुर में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन, भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह के अलावा लोकदल के गौहर इकबाल राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के जहीन आलम भारतीय मोमिन फ्रंट के प्रत्याशी माया देवी उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी रामचरण के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार सिंह प्रमोद कुमार बेगराज सिंह व राजपाल सिंह चुनाव मैदान में है लोकदल के गौहर इकबाल की मुस्लिमों में मजबूत पकड़ है पिछले दो चुनाव में वह क्षेत्र में अच्छे वोट लेकर अपने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करा चुके हैं यही वजह है कि गौहर इकबाल 2012 में महान दल से चुनाव लड़े थे जब उन्हें 32141 वोट मिले थे 2017 के चुनाव में उन्हें 45902 वोट मिले थे इस बार चुनाव में उन पर नज़र रहेगी

छोटे दलों के प्रत्याशी चुनाव का खेल बिगाड़ सकते है पिछड़ी जाति को अपने पाले में ले सकते हैं भाजपा व सपा के प्रत्याशियों की छोटे दलों के साथ निर्दलीय पर कड़ी नजर है इनकी एक-एक गतिविधियों पर यह नजर रखे हैं गौहर इकबाल जब अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हैं तो गांव-गांव में उनके हजारों हजारों समर्थक उनका भव्य स्वागत करते हैं यही नहीं गौहर इकबाल का मिलनसार व्यक्तितव हैं जो मतों को बटोरने का काम कर रहा है।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि सपा प्रत्याशी विधानसभा से बहार धामपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी होने के कारण ग्रामीण पसन्द नहीं कर रहे हैं नूरपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक अंसारी समाज के लोग रहते हैं और ग्रामीणों ने कहा कि जिस पार्टी के नेता खुद एकमत ना हो वह क्या क्षेत्र का विकास कराएंगे ग्रामीणों ने बताया कि नईमुल हसन को टिकट होने के बाद सपा के ही कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नूरपुर में पंजाब नेशनल बेकं के निकट आचार संहिता को धता बताते हुए नईमुल हसन का पुतला फूंककर मुर्दाबाद के नारे लगाएं थे।

भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह लोकदल प्रत्याशी गौहर इकबाल राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी प्रत्याशी जहीन अंसारी को मुस्लिम का मिल रहा रिकॉर्ड समर्थन से नईमुल हसन व उनके समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीर नज़र आ रही है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

20 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

21 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

21 hours ago