Categories: Crime

पारिवारिक कलह से तंग आकर टैंपू चालक ने कर लिया आत्महत्या

यशपाल सिंह

(आजमगढ़) : जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज बाजार में मंगलवार की रात को टेंपो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

बड़हलगंज बाजार निवासी 42 वर्षीय राजेश पटवा पुत्र बांकेलाल पटवा टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है कि मंगलवार की रात को भी पत्नी से झगड़ा हुआ था। रात को भोजन करने के बाद परिवार के लोगों के साथ उसकी पत्नी शोभा देवी भी मकान के छत पर सोने के लिए चली गई। आधी रात को राजेश छत से नीचे उतरकर कमरे में आया। कमरे के अंदर उसने रस्सी के सहारे छत के चुल्ले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की भोर में पत्नी सो कर जब नीचे कमरे में आई तो पति का शव फंदे से लटकता देख सन्न रह गई। चीख पुकार सुनकर परिजन संग पास पड़ोस के लोग भी आ गए। इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर जहानागंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

pnn24.in

Recent Posts

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 mins ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago