Categories: UP

ट्रक के धक्के से दो लोगों की मौत दो हुए घायल

यशपाल सिंह

आजमगढ़) : शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफीजपुर-बैठौली बाईपास मार्ग पर स्थित बद्दोपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक ने दो बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से राजगीर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में मृत राजगीर का बेटा व दूसरे मृत युवक का ममेरा भाई घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी 40 वर्षीय राम प्रवेश उर्फ लोचन पुत्र बसुधा अपने बेटा 16 वर्षीय अभिषेक के साथ बुधवार को एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण देने के लिए गए थे। वहां से दोनों पिता पुत्र गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। रास्ते में वे बद्दोपुर गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान हाफिजपुर से बैठौली की ओर जा रहे ट्रक ने पिता पुत्र के वाहन के अलावा दूसरे बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार लोचन उर्फ राम प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा अभिषेक घायल हो गया। वहीं दूसरे बाइक पर सवार 18 वर्षीय पंकज यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्रम शाहगढ़ थाना सिधारी व उसका ममेरा भाई 18 वर्षीय अशोक यादव पुत्र भागवत यादव ग्राम महरूपुर थाना मुबारकपुर निवासी घायल हो गए।

दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे यूपी 100 के पुलिस कर्मियों ने जब ट्रक का पीछा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेस से तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया। दोनों घायलों को परिजनों ने शहर के अलग अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

10 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

10 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

10 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

12 hours ago