प्रदीप कुमार दुबे विक्की
औराई भदोही। अपने निजी कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गोपीगंज की ओर पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहे कैयर मऊ निवासी 26 वर्षीय धीरज मिश्रा की ट्रक से चपेट में आकर मौत हो गई ।राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर गोपीगंज से पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस टीम ने कार्यक्षेत्र न होने के चलते शव लेने से इनकार कर दिया। घंटों देर बाद मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम औराई थाना क्षेत्र कैयरमऊ निवासी 26 वर्षीय धीरज मिश्रा जो रायबरेली में सप्लाई विभाग में कर्मचारी पद पर तैनात रहे। किसी कार्यवश घर से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोपीगंज की ओर जा रहे थे ।जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के पहले अपना होटल के पास पहुंचे ही थे। कि तेज रफ्तार से आ रही असंतुलित ट्रक ने उनके पल्सर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया ।ट्रक की चपेट में आने से धीरज मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई । और मौका पाकर ट्रक चालक मय ट्र्क सहित फरार हो गया।सड़क पर पड़ा उनका शव देखकर किसी ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी ।जानकारी मिलने पर ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे । किसी ने इस घटना की जानकारी औराई पुलिस को दे दी।दुर्घटना के लगभग घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया है ।
बताया जाता है कि मृतक धीरज मिश्रा के पिता सतीश मिश्रा भी इसी तरह दुर्घटना के शिकार हुए थे। उस समय वह राज्य कर्मचारी के पद पर तैनात रहे ।उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र धीरज मिश्रा रायबरेली जनपद में सप्लाई विभाग में बतौर क्लर्क पद पर तैनात रहे। उनकी मृत्यु से क्षेत्र में सन्नाटा सा पसर गया है।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…