यशपाल सिंह
आजमगढ़ बाईपास पर ज्योति निकेतन स्कूल के पास शनिवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे आटो रिक्शा और बाइक सवार के बीच टक्कर में बाइक सवार छात्र की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा आटो रिक्शा सवार 42 वर्षीया महिला भी घायल हो गई। मृत छात्र परिवार का इकलौता पुत्र था। मौत की सूचना मिलते ही सिधारी थाने के दुबैठा गांव में परिजनों में कोहराम मच गया।
सिधारी थाने के बुदैठा गांव निवासी 18 वर्षीय चंदन यादव पुत्र लालजीत यादव बाराबंकी जिले में राजकीय पालिटेक्नि कालेज का छात्र था। छुट्टी में इस समय घर आया हुआ था। शनिवार को सुबह अपने गांव के 15 वर्षीय पिंकू पुत्र पुनवासी को लेकर बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। चंदन बाइक चला रहा था और पिंकू पीछे बैठा था। नगर कोतवाली के रोडवेज बाईपास पर ज्योति निकेतन के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे आटो रिक्शा से टक्कर हो गई। बाइक सवार चंदन और उसका साथी पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा आटो रिक्शा पर सवार अतरौलिया थाने के बिलारी गांव निवासिनी दुर्गावती पत्नी मंगल भी घायल हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को घायलावस्था में जिला अस्पताल में पहुंचाया,जहां पहुंचते ही डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल चंदन को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिंकू व दुर्गावती का इलाज जारी है। मृत छात्र मां-बाप का इकलौता पुत्र था। इससे दो छोटी बहने हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां और बहनों का रोते-रोते बुरा हाल
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…