Categories: SpecialUP

अंधा था क्या ? सोता हुआ कुत्ता न दिखाई दिया, बना डाली उसके ऊपर ही सड़क

आफताब फ़ारूक़ी

आगरा : अंधा है क्या बे, आंखे भगवान ने नही दिया है, या फिर ज़ालिम है। ये सड़क पर सो रहा तुझे कुत्ता नही दिखाई दिया, तूने इसके उपर ही सड़क बना डाली। अंधे साले देख नही रहा था क्या ? तड़प तड़प कर इस बेज़ुबान ने जान दे दिया तेरे ज़ुल्म के वजह से।।।।।

जी मैं मानता हूं कि यह असंसदीय भाषा कम से कम पत्रकारिता का हिस्सा तो नही है। मगर साहब आप भी प्रकरण जान लेंगे तो आपके भी मुह से शायद ऐसे शब्द ही निकलेंगे। सड़क किनारे सो रहे कुत्ते के ऊपर सड़क निर्माण कार्य मे लगे कर्मियों ने गर्म डामर कंक्रीट डाल कर उसके ऊपर ही सड़क बना डाली। ज़ुल्म की ये हद कर दिया कि उस पर रोडरोलर भी चला दिया।

आगरा में सड़क बनाने वाले कर्मचारियों की सरेराह दरिंदगी देखने को मिली है। जिसे सुनकर और देखकर हर किसी का दिल कांप उठेगा। जी हां सड़क बनाने वाली कंपनी ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए एक सड़क किनारे सोते हुए कुत्ते के ऊपर ही सड़क बना दी। उसपर गर्म डामर बिछा दिया। जिससे कुत्ते ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

रो पड़ी इंसानियत चिल्ला कर

मानवता को शर्मसार करता हुआ ये मामला थाना ताजगंज के फूल सैय्यद चौराहे का है। यहां सड़क बना रही कंपनी ने सड़क किनारे सोते हुए कुत्ते के ऊपर ही सड़क बना दी। गर्म डामर पड़ने से कुत्ते की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया और थाना ताजगंज में तहरीर दी।

सो रहे कुते पर डाला गर्म डामर और कंक्रीट

दरअसल आगरा के फतेहाबाद रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा आर.पी. इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी को सड़क बनाने का ठेका दिया गया था। मंगलवार रात जब कंपनी के कर्मचारी सड़क बना रहे थे, तो अंधेरे की वजह से सड़क किनारे लेटे हुए कुत्ते के ऊपर ही डामर और कंक्रीट डाल दी गई। गर्म डामर पड़ने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। जब राहगीरों ने कुत्ते की लाश का इतना बुरा हाल देखा, तो वहां हंगामा होने लगा। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पीएफए के अधिकारियों को बुला लिया।

हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को कपंनी के खिलाफ दी तहरीर 

वहीं हंगामे के बाद आनन-फानन में कम्पनी के कर्मचारियों ने जेसीबी लगवाकर गड्ढा खुदवाया और कुत्ते को दफना दिया। हिंदू संगठन के महानगर अध्यक्ष गोविंद पराशर ने पीएफए के साथ थाना ताजगंज में कम्पनी के खिलाफ तहरीर दी है। कंपनी को इस मामले में नोटिस भी भेजा गया है।

IPC की धारा 428 429,11 के तहत मुकदमा दर्ज
इस मामले में पीएफए की अध्यक्ष मेनका गांधी की दखल के बाद आगरा के थाना ताजगंज में आईपीसी की धारा 428 429,11 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं कुत्ते को दफना दिया गया है।

aftab farooqui

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

4 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago