Categories: Allahabad

संगम में नहाने गए तीन युवक डूबे, अन्य छह युवकों बचाया

आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र में स्थित अरैल घाट पर मंगलवार की संगम में स्नान करते समय तीन युवक डूब गये। बताया जा रहा है कि कुल लोग गंगा नहाने के लिए करेली से गये थे। सूचना पर आलाधिकारी पहुंचे और उनकी तलाश में गोता खोर एवं जल पुलिस की टीम को लगाया गया है।

     करेली थाना क्षेत्र में स्थित जीटीवी नगर मोहल्ले के इरफान पुत्र मो सब्बीर और साहिल पुत्र जुगुनू निवासी उपरोक्त एवं साकिब पुत्र शान मोहम्मद निवासी उपरोक्त मंगलवार शाम भीषण गर्मी के चलते नैनी के अरैल घाट पर गंगा में स्नान करने के लिए मोहल्ले के नौ दोस्तों के साथ गये थे। बताया जा रहा है कि करेली क्षेत्र में ही नहीं शहर के कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई विगत काफी दिनों से ठीकढंग से नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए शहर के लोग गंगा स्नान करने के लिए जाते है। मंगलवार दोपहर बाद करेली के जीटीवी नगर मोहल्ले केें नौ युवक नैनी के अरैल घाट पर स्नान करने के लिए गये। जहां स्नान करते समय बच्चे गहरे पानी में चले गये और एक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसके साथी आगे बढ़े तो वे भी डूबने लगे। हालांकि हादसे के समय मौजूद आस-पास के लोग ने किसी तरह अन्य सभी युवकों को बचाने में कामयाब हो गये। लेकिन इरफान, साहिल एवं साकिब को बचाने में असफल रहे और तीनों गहरे पानी में समा गये। हादसे की खबर मिलते ही नैनी कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और डूबे युवकों की तलाश में जल पुलिस एवं गोताखोरों को लगाया। गंगा में डूबे युवकों के परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही उनके परिजन भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक यमनुपार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि शहर के करेली क्षेत्र के रहने वाले मंगलवार की शाम 9 युवक संगम के अरैल घाट पर स्नान कर रहे थे। जहां एक युवक डूबने लगा, उसे बचाने के लिए अन्य युवक गये तो वे भी डूबने लगे। हालांकि अन्य युवकों को बचा लिया गया। जबकि तीन युवकों को नहीं बचाया जा सका। उनकी तलाश की जा रही है।

aftab farooqui

Recent Posts

दिल्ली की सीएम बनते ही बोली आतिशी ‘हम सबको केजरीवाल को दुबारा से सीएम बनाना है’

आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री…

3 hours ago

महाराष्ट्र के पुणे में धंसी ट्रक और समा गया उसमे पूरा ट्रक, अप्रत्याशित घटना से इलाके में फ़ैल गई दहशत

साभार: सायरा शेख मुम्बई: महारष्ट्र के पुणे का एक वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया…

3 hours ago

लेबनान के पीएम मिकाती ने कहा ‘संयुक्त राष्ट्र स्पष्ट रुख अपनाये, इसराइल का हमला जनसंहार है’

आदिल अहमद डेस्क: लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को इसराइल के हमले को…

3 hours ago