कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : धूमनगंज के चर्चित रवि पासी हत्याकांड के साजिशकर्ता बीस हजार के इनामी आफताब को सिविल लाइंस पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। हत्याकांड के आरोपित बीस हजार के दो इनामी फिलहाल फरार हैं।
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, 28 दिसंबर 2017 को धूमनगंज में दिन दहाड़े रवि पासी की हत्या कर दी गई थी। इसकी साजिश पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता ने नैनी जेल से रची थी। मामले में आरोपित सलमान और अलताफ को जेल भेजा जा चुका है। आरोपी आफताब पुत्र मोहीउद्दीन उर्फ मुन्ने निवासी बमरौली की तलाश चल रही थी। यह मूल रूप से असरौली पूरामुफ्ती का रहने वाला है। आफताब पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। सटीक सूचना पर सिविल लाइंस थाने के एसएसआइ नागेश सिंह, दारोगा दीनानाथ यादव ने बीती रात मिंटो रोड पर घेराबंदी की तो आफताब पुलिस पर फायर कर भागने लगा। घेराबंदी में पुलिस टीम ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसपी सिटी ने आरोपित को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि दस दिन पहले एक आरोपित दिलशाद सरेंडर कर जेल चला गया। अब इस हत्याकांड के दो आरोपित राशिद पुत्र हासिम निवासी चकिया और आमिर उर्फ भुट्टो निवासी अच्छे रफात निवासी बेलीगांव की तलाश चल रही है। दोनों पर बीस बीस हजार का इनाम घोषित है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। रवि की हत्या मुखबिरी के शक में हुई थी। इसमें कई पुलिसवालों पर भी आरोप लगे थे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…